ब्रेकिंग न्यूज़
1 . मसूरी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया 2 . मसूरी में एसडीएम का निरीक्षण, मालरोड पर कूडा और मलवा फैलाने वाले का काटा 50 हजार का चालान 3 . मजदूर संघ का पार्किंग को लेकर पालिका प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोल 4 . एनडीआरएफ,एसडीआरएफ और फायर सर्विस के जवानों ने किया मॉक ड्रिल 5 . स्व० मोहम्मद आजम कुरैशी सिक्स ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ 6 . कैंसर मरीजों के लिए पैलिएटिव केयर यूनिट का चिकित्सा शिक्षा मंत्री करेगे शुभारंभ 7 . जखोली में कृषि पर्यटन एवं औद्योगिक विकास मेला 24 अक्टूबर से होगा शुरू 8 . यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों पर करें सख्त कार्यवाही--जिलाधिकारी 9 . दिसम्बर 2024 तक सभी 73 टावरों को चालू करें बीएसएनएल के अधिकारी--जिलाधिकारी 10 . एनीमिया मुक्त भारत के तहत हीमोग्लोबिन जांच शिविर का हुआ आयोजन 11 . सदस्यता अभियान को गति देने के लिए डॉ.धन सिंह रावत ने ली वर्चुअल बैठक 12 . आंगनबाड़ी केंद्र पुल्ड हाउस में पोषण माह के तहत कार्यक्रम का आयोजन 13 . लोगों को न स्वयं गंदगी फैलानी चाहिए और न किसी और को फैलाने दें--विधायक 14 . उच्च शिक्षा में 108 असिस्टेंट प्रोफेसरों को मिलेगी शीघ्र तैनाती--डॉ.धन सिंह रावत 15 . देवभूमि के युवाओं की स्वरोजगार के प्रति विमुखता,कारण एवम निदान--संजय घिल्डियाल 16 . सुप्रयास कल्याण समिति ने आर्थिक रूप से अशक्त छात्रों का किया स्कूल में शुल्क जमा 17 . अब राहुल, पहले इंदिरा और राजीव गांधी ने किया था मंडल कमीशन और आरक्षण का विरोध: डॉ कल्पना सैनी 18 . सत्य की राह कठिन होती है किंतु जीत सत्य की होती हैं: महंत जसविंदर सिंह 19 . देवभूमि जागृति फाउंडेशन की ओर से एस एस पी प्रमेंद्र सिंह डोभाल का किया गया सम्मान 20 . संस्कार शाखा ने प्रधानाचार्य पूनम राणा को सम्मानित किया 21 . एएचटीयू हरिद्वार ने फिर लौटाई मुरादाबाद के परिवार को खुशियां 22 . 1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र 23 . बैठक कर पोषण अभियान के तहत किशोरियों, गर्भवती महिलाएं व बच्चों को किया जागरूक 24 . बैठक कर पोषण अभियान के तहत किशोरियों, गर्भवती महिलाएं व बच्चों को किया जागरूक 25 . राज्य स्तरीय माध्यमिक विद्यालय जूडो प्रतियोगिता में हरिद्वार ने परचम लहराया 26 . लगातार हो रहे लूट के खुलासे आरोपियों की पकड़ पर हरिद्वार पुलिस प्रशासन बधाई का पात्र -: सुनील सेठी 27 . नगर निगम द्वारा संचालित दो सहकारी समितियो में नियमानुसार नही हो रहे चुनाव:सुरेंद्र तेश्वर 28 . राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला मे हुआ ड्रग फ्री देवभूमि विषय पर एक संगोष्ठी आयोजन 29 . निवर्तमान पार्षद सुनीता शर्मा ने किया सीवर लाइन का शुभारंभ 30 . भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा का हुआ भव्य स्वागत 31 . राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष विशाल राणा ने एसएसपी को पुष्प गुच्छ देकर जताया आभार 32 . खेलों के द्वारा हम प्राप्त उद्देश्य का आनंद प्राप्त कर सकते हैं:आर्यावर्त चौधरी 33 . जाते-जाते नेत्रदान कर गईं-श्रीमती राजरानी कपूर 34 . ग्राम प्रधानों पर नहीं कसा शिकंजा तो होगे कई गांव बेहाल! 35 . डेंगू के बचाव के लिए सरकार करे पुख्ता इंतजाम: शिवम सहरावत 36 . सेवा पखवाड़ा के तहत लगे शिविर का जिलाध्यक्ष भुल्लर ने रक्तदान कर किया शुभारंभ 37 . सुबेदार सेवा.नि.नरेन्द्र राणा अध्यक्ष व भगत पुण्डीर नागेन्द्र इंका बजीरा के प्रबंधक निर्वाचित 38 . साइबर धोखाधड़ी के शिकार हुए लोगों को त्वरित मिलेगी सहायता 39 . हिमालय के आंचल में अनूठा हिंदी साहित्योत्सव 40 . अजीतपुर ग्राम पंचायत में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा 41 . भारतीय किसान यूनियन (इंडिया) ने की उत्तराखंड प्रदेश इकाई भंग 42 . बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय और पूजा पर रोक: एक विश्लेषण 43 . बहुजन क्रांति मोर्चा के पदाधिकारियो ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन 44 . सड़कों पर बेधड़क दौड़ रहे अवैध खनन से - भरे वाहन प्रशासन को दे रहे खुली चुनौती 45 . भागूवाला मंडल में भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चौहान बाबी ने कराई आन लाइन सदस्यता 46 . हिमालय के आंचल में अनूठा हिंदी साहित्योत्सव 47 . 22 सितम्बर को होगा बाल प्रतिभा सम्मान समारोह परिषद का कार्य क्रम आयोजित 48 . राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी में अंतरराष्ट्रीय सर्पदंश जागरूकता दिवस पर जन जागरूक अभियान 49 . चौरास की सड़कों को ठीक करने की मांग उठाई 50 . सशक्त समाज का आधार "अच्छा स्वस्थ्य उत्तम पोषण "पोषण माह के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यक्रम का आयोजन

मसूरी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया

मसूरी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के  रूप में  मनाया

मसूरी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के  रूप में  मनाया

सबसे तेज प्रधान टाइम्स 

 सुनील सोनकर

 मसूरी ।हाडों की रानी मसूरी में भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है जिसको लेकर मसूरी के राधा कृष्ण मंदिर की सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में प्रतिभा किया। भारतीय जनता पार्टी मसूरी के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल द्वारा रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता सतीश ढौंडियाल और पुष्पा पडियार ने कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है वहीं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों को अवगत कराकर उसका लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है। मसूरी में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में लोगों में रक्त देकर रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति का रक्त के दान करने से कई लोगों की जान बचाने में काम आती है और यह जीवन का सबसा बडा पुण्य होता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा जहां पटरी व्यापारियों को माल रोड पर बैठने की अनुमति दिलाई गई वहीं रिक्शा चालकों को नए रिक्शा देकर उनको रोजगार के साधन उपलब्ध कराये गए। उन्होंने कहा कि सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का उद्देश्य है कि सेवा सप्ताह के दौरान गरीबों की मदद की जा सके और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को दिलाया जा सके। इस मौके पर राकेश रावत, अरविंद सेमवाल, कुशाल राणा, राकेश ठाकुर, विजय विंदवाल, नरेन्द्र पडियार,उत्तम नेगी,नरेंद्र मेलवान, मुकेश धनाई, मीरा सकलानी, चंद्रकला सायना सहित कई लोग मौजूद थे।



You Might Also Like...
× उत्तरी हरिद्धार
मध्य हरिद्धार
ज्वालापुर
कनखल
बी एच ई एल
बहादराबाद
शिवालिक नगर
उत्तराखंड न्यूज़
हरिद्धार स्पेशल
देहरादून
ऋषिकेश
कोटद्वार
टिहरी
रुड़की
मसूरी