मसूरी गन हिल जलाशय एवं उसके आसपास चलाया गया स्वच्छता अभियान
मसूरी गन हिल जलाशय एवं उसके आसपास चलाया गया स्वच्छता अभियान
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सुनील सोनकर
मसूरी।स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत जल संस्थान मसूरी द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ गन हिल जलाशय एवं उसके आसपास स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष ओपी उनियाल शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, पूर्व सभासद जसोदा शर्मा, रोपवे संचालक अमित बंगवाल व अन्य जनप्रतिनिधि एवं गनहिल जलाशय के समस्त दुकानदार द्वारा संयुक्त रूप से सफाई अभियान चलाकर मसूरी गनहिल जलाशय और आसपास से भारी मात्रा में कूड़ा एकत्रित किया गया। मसूरी गढवाल जल संस्थान के सहायक अभियंता त्रिपेन रावत ने बताया कि जल संस्थान द्वारा विगत 17 सितंबर से मसूरी स्थित सभी जलाशय, पंप स्टेशनों तथा कार्यालय की सफाई अभियान चल रहा है। इसी कड़ी में गनहिल जलाशय एवं माउंटरोज जलाशय तथा कार्यालय परिसर में साफ सफाई की गई। जिसके लिये जल संस्थान द्वारा जलाशय, पंप स्टेशन तथा कार्यालय की सफाई के लिये चार टीमे बनाई गई है। उन्होने बताया कि सफाई अभियांन के दौरान शहर के विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में भाग लिया और जलाशयों को स्वच्छ रखने के लिए पर्यटकों और आम लोगों से आह्वान किया इस दौरान स्वच्छता अभियान में पर्यटकों ने भी भाग लिया गन हिल जलाशय से पूरे शहर के लिए पानी की सप्लाई की जाती है और उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा हर वर्ष यहां पर स्वच्छता अभियान चलाया जाता है ताकि शहर वासियों और पर्यटकों को स्वच्छ जल उपलब्ध हो सके ।शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि विभाग द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है और सभी लोगों को स्वच्छता के तहत जागरूक होना चाहिए। इस अवसर पर सहायक अभियंता टी. एस. रावत, कनिष्ठ अभियन्ता दीपक, अभय, संदीप, आशीष,दीपक चौहान कमल पुंडीर प्रमोद कटिहार सुंदर भंडारी सोनवीर रौतेला ज्योति शाह, अर्चना बिष्ट, रोहित प्रभाकर, विशाल सेठपाल, सुमित सहित कई लोग मौजूद थे।