स्काउट गाइड विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक : अजय भारद्वाज
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। 19 दिसंबर 2024 को हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड संस्थान द्वारा दो दिवसीय शिविर का आयोजन सिडकुल स्थित शेफ़ील्ड विद्यालय में किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस स्काउट गाइड को प्राथमिक सहायता आपदा प्रबंधन विभिन्न प्रकार की तालियां खेल-खेल के माध्यम से बच्चों में सर्वांगीण विकास,मार्च पास्ट, ध्वजारोहण,मीनारें, स्ट्रेचर बनाना, गाठे बंधन आदि; क्रियाकलाप कराए गए कार्यक्रम का निर्देशन हिमांशु सक्सेना प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट एवं सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त गाइड अलका मिश्रा के नेतृत्व में किया जा रहा है। शिविर का संचालक प्रशिक्षक विकास बाबू के द्वारा किया गया । शिविर में उपस्थित विद्यालय चेयरमैन अभिनव कृष्ण शर्मा, निर्देशक श्रीमती हिमानी शर्मा, प्रधानाचार्य श्रीमती टीना नरूला, प्रबंधक अजय भारद्वाज एवं समस्त शिक्षक रहे । सभी ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।