सीआईएसएफ की भेल इकाई में धूमधाम से मनाया गया 56वां स्थापना दिवस
अंशु वर्मा
हरिद्वार। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के 56वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 10.03.2025 को CISF इकाई भेल में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कमांडेंट श्री विवेक शर्मा मुख्य अतिथि रहे और उन्होंने रस्मी परेड की सलामी ली।
समारोह में श्री शर्मा ने सभी कर्मियों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि CISF ने औद्योगिक सुरक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने बल की विविध सेवाओं की सराहना की और कहा कि बीते 56 वर्षों में CISF ने देश के विकास और सुरक्षा में अहम योगदान दिया है।
इस विशेष अवसर पर परेड, पुरस्कार वितरण और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। CISF के वीर जवानों को उनकी उत्कृष्ट सेवा और वीरता के लिए सम्मानित भी किया गया। समारोह में अधिकारियों, जवानों और उनके परिवारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे यह कार्यक्रम यादगार बन गया।