अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा ने आयोजित किया होली मिलन समारोह


पूजा अरोड़ा
हरिद्वार। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन युवा नगर अध्यक्ष सचिन चौधरी के संयोजन में दादू बाग आश्रम कनखल में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक मदन कौशिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पूजा राजपूत दुर्गा वीरमणि पूजा अरोड़ा योगेश धर्मेंद्र राजकुमार पंडित अनिरुद्ध आदि मौजूद रहे।
You Might Also Like...