महिला गरिमा हो प्राथमिकता - सीमा मिश्रा
सचिन शर्मा
ऋषिकेश। महिलाओं को अपने विवेक का प्रयोग करते हुए परिवार और समाज के हित के लिए सदैव अग्रसर रहना चाहिए। महिला गरिमा सभी की प्राथमिकता रहने से ही एक स्वस्थ समाज का विकास संभव है। ये विचार एस एम शक्ति फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष सीमा मिश्रा ने महिला सशक्तिकरण पर आयोजित एक समारोह में व्यक्त किये। समारोह में एस एम शक्ति फाउंडेशन द्वारा मातृशक्ति श्रीमती मधु गर्ग जी को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष रुचिरा ने कहा कि नारी समाज का आधारभूत अंश है और उसे स्वयं भी अपने सम्मान के लिए सचेत रहना है। उपाध्यक्ष सीमा कोठारी ने कहा कि एस एम शक्ति फाउंडेशन की ओर से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास किये जाते रहेंगे।
शक्ति दीपा ने अपनी बात रखते हुए महिलाओं को सशक्त रहने की बात कही, तो समाजसेवी किरण , शक्ति अपर्णा, मंजू दीक्षित सभी ने सम्मानित होने वाली मधु गर्ग के व्यक्तित्व के विषय में बातें साझा की।
समाजसेवी शक्ति डॉक्टर रचना कुंदनी ने अपनी कविताओं से सब का मन मोह लिया और एस एम शक्ति फाउंडेशन के साथ कदम से कदम मिला कर चलने की बात कही। इसके साथ ही शक्ति श्रेयसी सहित अनेक महिलाओं ने एस एम शक्ति फाउंडेशन की सदस्यता ग्रहण की। शक्ति उषा ने अपने विचार रखें और सभी महिलाओं को एकजुट होकर महिलाओं की प्रतिभा को निखारने मैं शक्ति के साथ चलने की बात रखी।
समारोह के समापन पर सभी ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी ।