भेल के श्रमिक संगठनों ने आयोजित किया होली मिलन समारोह
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
रंजीत गौतम
हरिद्वार। भेल (हीप एवं सी.एफ.एफ.पी. )अन्य पिछड़ा वर्ग कर्मचारी एसोसिएशन के द्वारा अपने कार्यालय 55/3/5B पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे ओबीसी वर्ग के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा संगठन में एकता एवं मजबूती के लिए विचार रखा गया। अध्यक्ष सियाशरण प्रसाद एवं महासचिव ललित कुमार सैनी ने भेल के सभी ओबीसी सदस्यों को होली के त्योहार पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
अध्यक्ष सियाशरण यादव ने कहा कि होली का त्यौहार आपस में भाई-चारा एवं प्रेम-सौहार्द बढ़ाने वाला त्यौहार है। इसे बड़े उत्साह के साथ मनाना चाहिए। उपाध्यक्ष घनश्याम यादव ने कहा कि होली का त्यौहार खुशी, उमंग, एकता और सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक है।यह त्यौहार हमें अपनी सांस्कृतिक परंपराओं और विरासत से जोड़ता है।और हमें सिखाता है कि हमें अपने सारे मतभेदों को भुलाकर एक साथ रहना चाहिए।
इस अवसर पर अध्यक्ष सियाशरण प्रसाद,ललित सैनी, नेतपाल प्रजापति,सुनील धीमान,घनश्याम यादव,योगेश सैनी,जे पी वर्मा,बाला जी वर्मा, धर्मेन्द्र लोधी,विमलेश कुमार सिन्हा, चिरंजीव कुमार, राम अवध यादव,अमरजीत जांगड़ा, जितेंद्र धीमान, दिनेश सैनी, नीरज बघेल, रविकांत सैनी, राजीव रंजन वर्मा, गुरुदत्त धीमान, नरेश सैनी, सुशील कुमार, ऋषिपाल सिंह,त्रिभुवन प्रजापत, बृजेश कुमार, राजीव पाल,प्रदीप सैनी,संजय विष्ट,नवीन कुमार जांगड़ा आदि ओबीसी एसोसिएशन के सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।