राजलोक कॉलोनी की समस्याओं को लेकर रानीपुर विधायक से मिला प्रतिनिधिमंडल
अमित अरोड़ा
हरिद्वार। 09/3/25 को राजलोक विकास सेवा समिति ( सोसायटी)का एक प्रतिनिधि मंडल राजलोक कॉलोनी की विभिन्न समस्याओं के लिए रानीपुर विधायक आदेश चौहान जी से मिला और कॉलोनी में एवं कॉलोनी के मार्ग में निरंतर आ रही जन समस्याओं के बारे में चर्चा की।
राजलोक विकास सेवा समिति के अध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं सचिव धीरेंद्र कुमार ने मीडिया को जारी बयान में बताया कि कल सांय सचिव धीरेंद्र कुमार के साथ कॉलोनी के मुख्य मुख्य प्रतिनिधि आदेश चौहान जी विधायक से मिलने उनके आवासीय कार्यालय पर गए, विभिन्न समस्याएं विधायक जी के समक्ष रखी गई उनमें मुख्य रूप से सराय बायपास रोड की मरम्मत, राजलोक कॉलोनी के समस्त पार्कों के सौंदर्यकरण, टंकी वाले पार्क में जल संस्थान की तरफ से एक ट्यूबवेल लगवाने के संबंध में विचार विमर्श हुआ।
जिसमें विधायक जी ने आश्वासन दिया कि सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर सुचारू रूप से किए जाएंगे, लगभग 12 लाख की धनराशि सराय बायपास रोड के मरम्मत के लिए सिंचाई विभाग को दिया गया है इसके अतिरिक्त संपूर्ण रोड अर्द्ध कुंभ मेले के बजट में स्वीकृति के लिए दे दी गई है।
पार्कों के सौंदर्यकरण के विषय में भी विधायक जी ने बताया कि सीवरेज के लिए इस क्षेत्र के लिए एक बड़ा बजट स्वीकृत हो गया है जिसमें सीवर के साथ साथ राजलोक कॉलोनी की नाली की निकासी की भी समस्या का समाधान हो जाएगा।
प्रतिनिधि मंडल में रंजीत कुमार, रणदीप राणा, यज्ञ शर्मा, संदीप शर्मा, मनीष कुमार,अमित गोयल, राजन चौधरी उपस्थित रहे।