ट्यूबवेल से सामान की चोरी होने से ग्रामीण परेशान
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
गुलफान अहमद
हरिद्वार। इमली खेड़ा से पिरान कलियर रोड पर फुरकान अली का खेत है जिसमें एक ट्यूबवेल है ट्यूबवेल के ऊपर एक मकान बना हुआ है बीती रात चोरों ने ट्यूबवेल के मकान की ऊपर से लेंटर का चैंबर फाड़ते हुए ट्यूबवेल की मोटर व लो रिंग को निकालने का प्रयास किया जब चोर उसमें कामयाब नहीं हो पाए तो उन्होंने स्टा टार व केबल व कट आउट चोरी कर कर दीवार को फोर्ड कर चोरी कर कर भागने में कामयाब रहे फुरकान अहमद का कहना है कि यहां तीन दिन के अंदर लगभग पांच ट्यूबवेल का सामान ऐसे ही चोरी हुआ है।
इमली खेड़ा में चोरों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है यहां के किसानों का कहना है कि अगर ऐसे ही हमारे ट्यूबवेल में चोरी होती रही तो सिंचाई करना बहुत दुर्लभ हो जाएगा ऐसे में हमारी फसलों को नुकसान हो रहा है।
किसान फुरकान अहमद का वीडियो के आधार पर कहना है किकहना है कि चौकी इमली खेड़ा में फोन के द्वारा सूचना दे दी गई है बबलू बालियान दीवान जी को पुलिस प्रशासन की और से आश्वासन मिला है के चोरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।