ऑटोरिक्शा चालक मालिक एसोसिएशन का दोबारा संरक्षक बनने पर ललित बजरंगी को किया गया सम्मानित
सबसे तेज प्रधान टाइम
तेगसिह नारंग
हरिद्वार। ऑटोरिक्शा चालक मालिक एसोसिएशन बस अड्डा हरिद्वार के सभी चालको मालिको द्वारा सर्वसम्मति से ललित बजरंगी को पुनः संरक्षक घोषित करने पर ललित बजरंगी को हरिद्वार की विभिन्न ऑटोविक्रम मैक्स जीप की यूनियनों के अध्यक्षगण व पदाधिकारीगण ने सम्मानित किया।
इस दौरान बस अड्डे हरिद्वार ऑटोरिक्शा यूनियन से अरविंद जी अध्यक्ष,महेश कुमार जी उर्फ मुन्ना उपाध्यक्ष,गजेंद्र सिंह जी कोषाध्यक्ष, सतेंद्र सिंह जी महामंत्री, दुर्गेश कुमार जी सचिव, सुमित सक्सेनासलाहकार मंत्री, राजू सिंह मेम्बर, अनिल नोटियाल मेम्बर, पन्नालाल मेम्बर,सौरभ जी सुनील जी रामप्रकाश, प्रिंस शर्मा मेम्बर धर्मपाल सिंह जी,पतराम चौधरी जी, अश्वनी शर्मा जी, प्रेम गुप्ता जी ,चण्डी चौक यूनियन से धर्मेन्द्र कश्यप अध्यक्ष, जैकेश गिरी अध्यक्ष , राजेश भट्ट जी, पवन अरोड़ा सर्वेस राय , दीपक भाई लोकेश गिरी आदि मौजूद रहे सभी ने ललित बजरंगी जी का माल्यर्पण कर उनका स्वागत किया।