भाजपा जिला अध्यक्ष बनने पर आशुतोष शर्मा का जगह-जगह हुआ स्वागत
सचिन शर्मा
हरिद्वार। भाजपा के जिलाध्यक्ष बनने पर आशुतोष शर्मा का जगह जगह ज़ोरदार स्वागत किया गया। चंडी घाट चौक से बाल्मीकि चौक होते हुए पोस्ट ऑफिस पर सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों ने तहेदिल से ढोल नगाड़ों आतिशबाज़ी के साथ स्वागत किया। जगह जगह द्वार बनाकर पुष्प वर्षा की गई !
इस अवसर पर मुख्य रूप से सुरेन्द्र अरोड़ा, अवधेश शर्मा, विजय शर्मा, कमल बृजवासी प्रदीप कालरा, नागेश वर्मा,राजीव पराशर, राजन सेठ,अमन शर्मा,हरीश पूरी, संदीप शर्मा, राहुल शर्मा,राम अरोड़ा, संजय अरोड़ा,हिमांशु शर्मा,सतपाल छाबड़ा, योगेश, तुषार शर्मा, विनोद, मनोज, शिवशंकर, कमल, रमेश, बालकिशन, अनुज शर्मा,अनुराग, मनीष, शिवम्, हर्ष, सचिन,गोपाल, हनी, लक्ष्मण, आशीष बंसल, विनीत , गगन, प्रकाश, जित्तू, दिनेश, पुनीत, गुलशन भूटानी, टीटू, वेद, संजीव सिंघल, योगेंद्र, विकास गुप्ता, अनील माटा, ठाकुर, अमित, मोहन, इंदरमोहन, संजय विज, कमल आदि सैकड़ों महत्वपूर्ण जन उपस्थित रहे।