ओलिविया इंटरनेशनल स्कूल में खेली गई फूलों की होली
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। ओलिविया इंटरनेशनल स्कूल में प्रधानाचार्य कुरियन एंटोनी जी के नेतृत्व में परीक्षा के अंतिम दिन बच्चो ने फूलों एवं हर्बल रंगों के साथ होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया। बच्चो ने अन्य सभी बच्चो एवं अपने अध्यापकगण के साथ फूलों की होली खेली एवं हर्षोउल्लास के साथ त्योहार मनाया।
विद्यालय में शिक्षा के साथ साथ आयोजित इस तरह के कार्यक्रमो से बच्चो को अपनी संस्कृति एवं धर्म के विषय मे जानकारी प्राप्त होती है जिससे उनके सर्वागीण विकास में भी मदद मिलती है।
प्रधानाचार्य जी ने बच्चो को बताया कि होली के त्यौहार पर केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग न करके हर्बल रंगों का ही प्रयोग करें जिससे किसी को भी कोई नुकसान न हो एव जल ही जीवन है इस वाक्य को याद रखते हुए पानी की भी अधिक बर्बादी न की जाए। अंत मे विद्यालय के समस्त स्टाफ ने सभी बच्चो को होली त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।