युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप में कबड्डी खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
अंशु वर्मा
हरिद्वार। युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप के पांचवे दिन यूपी फालकन्स एवं वास्को वाइपर्स के बीच रोमांचक मुक़ाबला ड्रा रहा। वहीँ पूल ए के जूनियर स्टीलर्स, पूल बी के चंडीगढ़ चारजर्स को हरा कर पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर पहुंचे।
सत्रहवाँ मुक़ाबला - यूपी फालकन्स बनाम वास्को वाइपर्स
दिन के पहले मुक़ाबले में उत्तर प्रदेश से आये यूपी फालकन्स गोवा से आये वास्को वाइपर्स से भीड़े और एक रोमांचक मुक़ाबला ड्रा हुआ। यूपी फालकन्स - 36 वास्को वाइपर्स - ३६
वास्को वाइपर्स ने टॉस जीता और कोर्ट का चुनाव किया, शुरुआत से ही मुक़ाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली दोनों ही टीम्स के बिच, एक-दो अंको से आगे पीछे रहे दोनों टीम्स, पर तभी चौदहवें मिनट से वास्को वाइपर्स गियर बदलते नजर आये और पहले हाफ के सतरहवें मिनट में आल आउट इन्फ्लिक्ट किया यूपी फालकन्स पर और 6 अंको की बढ़त बनायीं। दूसरे हाफ के तीसरे मिनट में सचिन जोगिन्दर के सुपर रेड ने वाइपर्स को और मजबूती दी, और वाइपर्स ने 7 अंको की बढ़त फालकन्स पर बनायीं। वाइपर्स की तरफ से सुपर सुब बने प्रिंस जिन्होंने शनदार 13 अंक हासिल किये।
दूसरे हाफ में कुणाल भाटी ने टीम को कण्ट्रोल में लेना शुरू किया और एक के बाद एक वाइपर्स को निशाना बनाया। नतीजा यह हुआ की दूसरे हाफ के सातवें मिनट में फालकन्स ने वाइपर्स को ऑल आउट कर दिया, ऑल आउट के बाद दोनों ही टीम्स ने एक-दूसरे को जबरजस्त टक्कर दी और मुक़ाबला 36 - 36 पर ड्रा हुआ। पूल A में इस ड्रा के साथ यूपी फालकन्स चौथे स्थान पर और वास्को वाइपर्स छठे स्थान पर।
मैच के तीन बेहतरीन खिलड़ियों को 1500 की पुरष्कार राशि से सम्मानित किया गया।
स्टार रेडर ऑफ़ द मैच - कुणाल भाटी - 12 अंक
स्टार डिफेंडर ऑफ द मैच - नवनीत नागर - 4 अंक
स्टार प्लेयर ऑफ़ द मैच - प्रिंस - 13 अंक
अठरहवाँ मुक़ाबला - चंडीगढ़ चारजर्स बनाम जूनियर स्टीलर्स
दिन के दूसरे मुक़ाबले में पूल ऐ के जूनियर स्टीलर्स, पूल बी के चंडीगढ़ चारजर्स को हरा कर पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर पहुंचे। चंडीगढ़ चारजर्स - 27, जूनियर स्टीलर्स - 40
जूनियर स्टीलर्स के प्लेइंग सेवन ने शानदार टीम वर्क दिखाया, बिना किसी सब्स्टिटूशन के सभी सातों खिलाडियों ने अंक अर्जित किये, जूनियर स्टीलर्स ने चंडीगढ़ चारजर्स पर तीन बार ऑल आउट इन्फ्लिक्ट किया और चारजर्स की कमर तोड़ दी, स्टीलर्स के डिफेंडर्स योगेश ने 5, साहिल ने 5, मणिकंदन ने 4 टैकल पॉइंट्स हासिल किये वहीँ मयंक सैनी ने 8, ऋतिक ने 6 रेड अंक हासिल किये।
चंडीगढ़ चारजर्स की तरफ से चेतन साहू ने 5 रेड अंक, और वीरेंदर सिंह ने 5 रेड अंक हासिल किया और स्टीलर्स के खेमे में सेंध लगाने की कोशिश की पर उन्हें सफलता नहीं मिली। वहीँ डिफेन्स में संदीप सैनी ने 4 अंक हासिल किये, सनी और अंकित ने तीन-तीन अंक हासिल किये।
मैच के तीन बेहतरीन खिलड़ियों को 1500 की पुरष्कार राशि से सम्मानित किया गया।
स्टार रेडर ऑफ़ द मैच - मयंक सैनी - 8 अंक
स्टार डिफेंडर ऑफ द मैच - साहिल नरवाल - 5 अंक
स्टार प्लेयर ऑफ़ द मैच - ऋतिक - 6 अंक
कल शाम के दो मुक़ाबलों का परिणाम इस प्रकार रहा:
पन्द्रहवां मुक़ाबला - युवा पल्टन बनाम पलनी टस्कर्स
दिन के तीसरे मुक़ाबले में तमिलनाडु की पलनी टस्कर्स ने महराष्ट्र से आयी युवा पल्टन को एकतरफा मुक़ाबले में शिकस्त दी। युवा पल्टन - 25, पलनी टस्कर्स - 40
पलनी टस्कर्स ने अपने पिछले हार के बाद शानदार वापसी करते हुए बेहतरीन खेल दिखाया, पूरी टीम लए में नजर आयी और एक यूनिट बन कर खेलती हुई दिखी और पल्टन को घुटने टिकाये, हरीश ने 7 अंको का योगदान, सक्तीवेल ने 6, षण्मुगवेल ने 5, स्टैनले ने 5, राजपाल ने 5 अंको का योगदान दिया। शक्तिवेल को उनके शानदार 6 टैकल अंको के लिए स्टार रेडर ऑफ़ द मैच से नवाजा गया वहीँ स्टैनले को स्टार प्लेयर ऑफ़ द मैच से नवाजा गया।
युवा पल्टन के तरफ से आशीष पडले थोड़े लए में दिखे और टस्कर्स के विरुद्ध 8 अंक हासिल किया। सुब्स्टीट्यट के रूप में आये सौरभ माइड ने पांच अंक हासिल कर पल्टन के स्कोर को सम्मान जनक स्कोर पर पहुंचाया। आशीष पडले अपने 8 अंको के योगदान से स्टार रेडर ऑफ द मैच बने।
मैच के तीन बेहतरीन खिलड़ियों को 1500 की पुरष्कार राशि से सम्मानित किया गया।
स्टार रेडर ऑफ़ द मैच - आशीष पडले - 8 अंक
स्टार डिफेंडर ऑफ द मैच - शक्तिवेल थांगवेलु - 6 अंक
स्टार प्लेयर ऑफ़ द मैच - शमूएल स्टैनले - 5 अंक
सोलहवां मुक़ाबला - जयपुर पिंक कब्स बनाम वारियर्स के सी
दिन के चौथे मुक़ाबले में वारियर्स के सी के पुनीत और मनप्रीत भरी पड़े जयपुर पिंक कब्स पर। जयपुर पिंक कब्स - 35, वारियर्स के सी - 42
वारियर्स के सी को पिछले मुकाबले में युवा योद्धा नई शिकस्त दी थी और वारियर्स पूरी तैयारी के साथ आज मैट पर उतरे, प्लेइंग सेवन उतरे सभी खिलाडी मंजीत को छोड़ कर सभी ने अंको का योगदान दिया टीम को, रौनक नयन जो सुब्स्टीट्यट के रूप में आये उन्होंने भी 4 टैकल अंक हासिल किया। वारियर्स की तरफ से पुनीत ने 13 अंक हासिल किया और स्टार रेडर ऑफ द मैच बने वहीँ यश मालिक ने 5 अंको के साथ स्टार डिफेंडर ऑफ द मैच बने।
मैच के तीन बेहतरीन खिलड़ियों को 1500 की पुरष्कार राशि से सम्मानित किया गया।
स्टार रेडर ऑफ़ द मैच - पुनीत कुमार - 13 अंक
स्टार डिफेंडर ऑफ द मैच - यश मलिक - 5 अंक
स्टार प्लेयर ऑफ़ द मैच - अनिल - 12 अंक