भारत विकास परिषद देवभूमि शाखा हरिद्वार ने आयोजित किया होली मिलन का रंगारंग कार्यक्रम
अंशु वर्मा
हरिद्वार। भारत विकास परिषद देवभूमि शाखा हरिद्वार के द्वारा होली मिलन का रंगारंग कार्यक्रम दिनांक 09/03/2025 रविवार को एंजेल अकादमी बहादराबाद में आयोजित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मि चौहान के सानिध्य तथा भारत विकास परिषद देवभूमि शाखा के संयुक्त तत्वावधान में शाखा के सभी मेंबर की उपस्थित में इस वर्ष का होली मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ! सभी सदस्यों ने हर्ष और उल्लास के साथ कार्यक्रम मे प्रतिभाग किया! परंपराओं का निर्वहन करते हुए फ़ूलों की होली, होली गीत- नृत्यों एवं होली के पकवानों आनंद लिया! कार्यक्रम के अंत में शाखा की संरक्षिका श्रीमती कमला जोशी ने हर्ष-उल्लास के पर्व होली पर सभी के सुख समृद्धि की कामना करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।