राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला में आंतरिक शिकायत समिति कार्यशाला एवं रेडक्रॉस डे का आयोजन
सचिन शर्मा
हरिद्वार। राजकीय स्नातक महाविद्यालय भूपतवाला में आज आंतरिक शिकायत समिति (Internal Complaint Committee - ICC) की कार्यशाला एवं विश्व रेडक्रॉस दिवस (Red Cross Day) का संयुक्त आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. संजीव मल्होत्रा ने की।
कार्यक्रम का संचालन आईसीसी संयोजिका डॉ. सविता कर्नाटक तिवारी एवं रेडक्रॉस सेल संयोजक डॉ. सचिन अग्रवाल द्वारा किया गया। उन्होंने छात्रों को लैंगिक संवेदनशीलता, शिकायत प्रक्रिया एवं सामाजिक उत्तरदायित्व एवं सर हेनरी ड्यूनेंट के जन्म दिवस जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया।तथा डॉ सचिन अग्रवाल ने भारतीय रेड क्रॉस समिति के महा सचिव के संदेश पढ़ा ।जिस का मुख्य उद्देश्य मानवता के पक्ष मैं काम करना है।
मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य ने विद्यार्थियों को आंतरिक शिकायत समिति की भूमिका एवं कार्य प्रणाली की जानकारी दी।तथा मानवता का महत्व समझाया।
शहीद दुर्गामल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला देहरादून से आए प्राध्यापक डॉ शशिबाला उनियाल,डॉ. पूनम पांडे, महाविद्यालय भूपतवाला के वरिष्ठ प्रो. युवराज, डॉ. प्रीतम, डॉ. स्मिता, डॉ. अर्चना, डॉ. रूबी तबस्सुम, डॉ. रूबी ममगाईंडॉ संजीव भट्ट, डॉ. नीतिज्ञl, डॉ. विशाल समेत समस्त शिक्षकों ने कार्यक्रम में सहभागिता कीlतथागौरव गिरी और आदित्य ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की।डॉ अजय प्रसाद उनियाल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्राचार्य प्रो. मल्होत्रा ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों में जागरूकता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को प्रबल करते हैं।