रोटरी क्लब श्रीनगर ने राइंका खण्डाह के मेधावी छात्र छात्राओं को बांटी शिक्षण सामग्री
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल। आज जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकास खण्ड खिर्सू में स्थित कारगिल शहीद कुलदीप सिंह राजकीय इंटर कॉलेज खण्डाह में रोटरी क्लब श्रीनगर गढ़वाल अपनी रोटरी क्लब की मुख्य थीम सेवा स्वयं से ऊपर है,जिसका अर्थ है कि अपने व्यक्तिगत लाभ के बजाय दूसरों की सेवा पर ध्यान देना। रोटरी क्लब का उद्देश्य दुनिया भर में समुदायों को बेहतर बनाना,सेवा प्रदान करना और सद्भावना तथा शांति को बढ़ावा देना है। विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। उससे पूर्व छात्र छात्राओं को नशे से मुक्त रहने की अपील भी की गई। आयोजन की अध्यक्षता वरिष्ठ रोटरियन सत्य प्रसाद घिल्डियाल व संचालन राजवीर बिष्ट व महेश गिरि द्वारा किया गया। आयोजन में रोटरियन नरेश नौटियाल,रोटरियन ओम प्रकाश गोदियाल,रोटरियन के.वी.थपलियाल,रोटरियन राजेन्द्र प्रसाद भण्डारी व प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद किमोठी ने बच्चों को आशीष वचन दिए। आयोजन में श्रीनगर रोटरी क्लब के आधार स्तम्भ श्रद्धेय सत्य प्रसाद घिल्डियाल को उनके समर्पण व निष्काम कर्म भाव के लिए विद्यालय परिवार ने कोटि कोटि आभार व्यक्त करते हुए उनका सम्मान किया। ज्ञात हो कि श्रद्धेय घिल्डियाल ने अपना पूरा जीवन तन मन धन व समय रोटरी क्लब के माध्यम से समाज को समर्पित किया है,अपने सम्बोधन में नरेश नौटियाल ने रोटरी क्लब के इतिहास व उसके कार्यों को विस्तार से बच्चों के सम्मुख रखा और उनके वचन लिया कि जब वो बड़ा मुकाम हासिल करें तो रोटरियन बनकर समाज के लिए समर्पित हो,वही रोटरी क्लब के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद जोशी ने मेधावी छात्र छात्राओं को भरोसा दिलाया कि उनको जब भी उच्च शिक्षा में बेहतर मुकाम हासिल करने में किसी भी सहयोग की आवश्यकता पडे तो रोटरी क्लब श्रीनगर उनके साथ खड़ा होगा। वही पूर्व अध्यक्ष रोटरी क्लब श्रीनगर ओम प्रकाश गोदियाल ने बच्चों को विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों में बढ चढकर भाग लेने की अपील करते हुए नशे से दूर रहने की सलाह दी,उन्होंने नशे के प्रतिकूल प्रभाव का विस्तार से जिक्र किया। प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद किमोठी ने आज के आयोजन के लिए रोटरी क्लब श्रीनगर का आभार व्यक्त किया।
आयोजन में महेश गिरि,हेम चंद्र मंमगाई,विक्रम सिंह नेगी,डी.एन.गौड,कुंज बिहारी सकलानी,भगवती प्रसाद गौड़,दलवीर सिंह शाह,गोविन्द नंथवान,जसपाल सिंह बिष्ट ने सहयोग प्रदान किया।