पूर्व मेयर गौरव गोयल ने प्राइमरी स्कूल के बच्चों को वितरित की पाठ्य सामग्री
पंकज राज चौहान
रुड़की। राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर-1 में सभी स्कूली बच्चों को पूर्व मेयर गौरव गोयल द्वारा बैग,पेंसिल बॉक्स व कापियां वितरित की गई।
स्कूली बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित करते हुए आचार्य पंडित रजनीश शास्त्री ने कहा कि पूर्व मेयर गौरव गोयल द्वारा लंबे समय से विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षण सामग्री का वितरण किया जाना बहुत ही सराहनीय एवं पुनीत कार्य है,इससे बच्चों में जहां शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ती है,वहीं आर्थिक रूप से कमजोर उन बच्चों की भी मदद होती है,जिनके अभिभावक पढ़ाई के लिए अपने बच्चों को बेहतर सुविधा उपलब्ध नहीं करा पाते। उन्होंने कहा कि पूर्व मेयर गौरव गोयल शिक्षण सामग्री वितरण करने के साथ-साथ ऐसे बेसहारा और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की भी पढ़ाई में मदद करते हैं,जो आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से विद्यालय में नहीं जा पाते।
पूर्व मेयर गौरव गोयल ने कहा कि सेवा के संस्कार उन्हें अपने पूरखो से मिले हैं। उनका भरसक प्रयास है कि वह स्कूली बच्चों की हर संभव सहायता के साथ-साथ अनाथ,गरीब और बेसहारा लोगों की भी मदद करते रहें। विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार ने पूर्व मेयर गौरव गोयल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा पिछले दस-बारह वर्षों से राजकीय स्कूलों में जो बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की जाती है,वह बेहद सराहनीय है।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद शक्ति राणा,श्रीमती अंजना सैनी,अनुपम बंसल,रीमा गर्ग,शगुन शर्मा आदि भी मौजूद रहे।