जल,थल और वायु सेना के शौर्य को सलाम - सुनील सेठी
सचिन शर्मा
हरिद्वार। भारतीय सेना के लगातार दुश्मनों की कार्यवाही का मुंह तोड़ जवाब देने पर महानगर व्यापार मंडल ने तिरंगा यात्रा निकाल सेना का आभार व्यक्त किया। सेठी ने कहा आज जो देश का नागरिक सुरक्षित है वो सेना की वजह से है। जिस प्रकार सेना दिन रात हवाई हमलों से देश की सुरक्षा कर दुश्मनों को धूल चटा रही है वो हर देशवासी के लिए गर्व की बात है हम सेना के साथ बार्डर पर नहीं खड़े हो सकते लेकिन कम से कम उनका मनोबल उनके लिए अतिरिक्त हथियार खरीदने के लिए कुछ सहयोग जरूर कर सकते है आज हर देशवासी को आगे आना चाहिए हर व्यापारी को आगे आना चाहिए और देश की सेना को जिस भी चीज की जरूरत पड़े उसके लिए दिल खोलकर मदद करनी चाहिए। आज हमें महसूस हो रहा है कि हमारे टैक्स जी एस टी के पैसे का उपयोग देश की सुरक्षा के लिए हो रहा है हमे दिल खोलकर टैक्स जमा कीजिए इस बार अतिरिक्त टैक्स जमा कीजिए सेना को मजबूत कीजिए। सेठी ने पी एम ओ ऑफिस पर भी पत्र भेज उनसे फंड एकत्रित मैनेजमेंट बनाने की मांग की जिससे आगे अगर युद्ध बड़ा तो सेना ओर देश की अर्थव्यवथा दोनों मजबूत बनी रहे उसके लिए हर हिंदुस्तानी को तैयार रहना होगा। महानगर संरक्षक स्वामी विश्वास पूरी एवं महानगर संरक्षक डॉक्टर बत्रा ने कहा कि जिस प्रकार कल कई हवाई हमलों को हवा में ही नाकाम कर सेना ने शौर्यता का परिचय दिया उससे कई नागरिकों की जान बची सेना की वजह से आज हर हिंदुस्तानी गर्व महसूस कर रहा है और निश्चित ही आतंकवाद पर बड़ी विजय का सपना साकार होता देख रहा है सभी देशवासी आतंकवाद का खात्मा चाहते है और हर कदम पर सेना ओर सरकार के साथ खड़े हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पंडित राजू जोशी, जिला मंत्री रवि बांगा , राकेश सिंह, दिनेश शर्मा, अनिल कोरी, पवन पांडे, एस एन तिवारी, दीपक कुमार, अनुज शर्मा, भूदेव शर्मा, दीपक अरोड़ा, अभिषेक अग्रवाल, महेश कालोनी, रवि कुमार, देवेंद्र सिंह, सुनील मनोचा, मुकेश अग्रवाल, सोनू चौधरी, पंकज माटा, हरीश अरोड़ा उपस्थित रहे।