मसूरी में भीषण सड़क हादसा,पर्यटकों की कार खाई में गिरने से चालक सहित तीन घायल
सुनील सोनकर
देहरादून। पहाडों की मसूरी में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक मसूरी-टिहरी बाईपास रोड पर गुरु राम राय स्कूल के पास कार बेकाबू होकर खाई में गिर गई. जिसमें चालक सहित तीन अन्य लोग खाई में जा गिरे जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मसूरी पुलिस और फायर सर्विस के साथ 108 एंबुलेंस और उप जिला चिकित्सालय की डाक्टरों की टीम एम्बुलेंस के साथ मौके पहुंची.
मसूरी पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से खाई में गिरे चारों लोगों को बाहर निकाल लिया है. जिन्हें उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार हादसे में दंपति और उनकी बेटी घायल हुई है. तीनों महाराष्ट्र के रहने वाले हैं, जो मसूरी घूमने आए थे. पुलिस के मुताबिक सभी कार से लाल टिब्बा घूम कर वापस मसूरी आ रहे थे, तभी बीच रास्ते में ये हादसा हो गया.
ड्राइवर प्रषांत ने पुलिस को जो बताया कि कार चलाते समय उसके हाथ पर अचानक से कोई कीड़ा बैठा, उसी कीड़े को हटाने के चक्कर के ड्राइवर का स्टेयरिंग पर अचानक से हाथ घूम गया, जिससे कार बेबाकू होकर खाई में गिर गई. बता दें कि जिस जगह पर ये हादसा हुआ है, वहां पर पैराफिट नहीं है. यदि वहां पैराफिट होते तो शायद कार खाई में गिरने से बच जाती है। स्थानीय निवासी इमरान हुसैन, दीपक सक्सेना, आनंद प्रकाश और सुंदर सिंह पवार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण टिहरी बाईपास रोड पर कई जगह सड़क किनारे पैराफिट नहीं है जिससे कई बार हादसे हो गए है कई लोगों की जान चली गई है वही शुक्रवार को भी सड़क किनो पैराफिट ना होने के कारण कार खाई में जा गिरी। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मसूरी टिहरी बाईपास रोड किनारे पैराफिट तत्काल प्रभाव से लगाने के निर्देश दे जिससे की भविष्य में होने वाले हादसों को टाला जा सकें।
उप जिला चिकित्सालय के डॉक्टर खजान सिंह चौहान ने बताया कि अस्पताल में एक बच्ची दो पुरुष और एक महिला को लाया गया था जिसमें से बच्ची और महिला की हालत चिंताजनक है जिनको देहरादून दून अस्पताल रेफर किया जा रहा है उन्होंने कहा कि सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दे दिया गया है और सभी लोग खतरे से बाहर है
मसूरी कोतवाल संतोष कुंवर ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है घायल क्लब महिंद्रा होटल में रुके हुए थे और लाल टिब्बा घूमने के बाद भट्टा फॉल घूमने के लिए जा रहे थे कि गुरु राम राय के पास कर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई उन्होंने कहा कि सड़क किनारे पैराफिट ना होना के कारण भी यह हादसा हो गया है अगर पैराफिट होता है तो शायद यह हादसा ना होता उन्होंने कहा कि टिहरी बायपास रोड पर सड़क की जांच कर राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को सड़क किनारे पैराफिट लगाए जाने को लेकर पत्राचार किया जाएगा। उन्होने बताया कि प्रशांत सकलानी पुत्र चंद्र मोहन सकलानी निवासी प्रेम नगर देहरादून उम्र 35 वर्ष, महाराष्ट्र निवासी जय देसाई उम्र 45 वर्ष व उनकी पत्नी झरना देसाई उम्र 44 वर्ष व उनकी छोटी बेटी 9 वर्ष की तृषा देसाई सवार थे जो गंभीर रूप् से घायल हो गए थे जिनको देहरादून हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है वही घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है व घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है।