मसूरी नगर पालिका के सभासदों ने एमडीडीए के अधिकारियों को बताया भ्रष्ट, माउंट रोस की दुकानों को ध्वस्त किये जाने पर उठाए सवाल
सुनील सोनकर
देहरादून। मसूरी नगर पालिका के सभासदो ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा मसूरी कैमल बैक रोड माउंट रोस पर नगर पालिका द्वारा निर्मित दुकानों ओर निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही किये जाने का भारी विरोध किया है। उन्होंने पालिका प्रशासन द्वारा भी दुकानों की ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को रोकने के कोई ठोस कार्रवाई नहीं किये जाने का आरोप लगाया। मसूरी के होटल में सभासद जसबीर कौर, रुचिता गुप्ता, विशाल खारोला और सचिन गुहेर ने संयुक्त प्रेस वार्ता की और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा मसूरी में बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम देकर अवैध निर्माण कराये जाने का आरोप लगाया। उन्होने कहा कि एमडीडीए द्वारा पालिका द्वारा निर्मित बेरोजगारों के लिए दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया है जबकि उच्च न्यायालय में 9 मई को सुनवाई थी । एमडीडीए के अधिकारियों द्वारा उच्च न्यायालय की सुनवाई से पहले दुकानों का ध्वस्तीकरण किया जाना एक षड्यंत्र नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर पालिका प्रशासन द्वारा प्राइवेट जगह पर बिना प्राधिकरण के अनुमति और नक्शा पास कराये दुकानें बनाई गई हैं तो उसको लेकर भी पालिका के तात्कालिक अधिशासी अधिकारी जिम्मेदार हैं े उन्होंने कहा कि माउट रोस पर बनी दुकानों के निर्माण प्रथम चरण में करीब 50 लख रुपए खर्च किए गए जिसका भुगतान ठेकेदार को पहले की कर दिया गया था। उन्होने कहा कि तात्कालिक अधिषासी अधिकारी और पालिकाध्यक्ष ने जनता की गाड़ी कमाई का पैसा को बर्बाद करने का काम किया है ऐसे में निर्माण में खर्च हुए पैसा तात्कालिक अधिशासी अधिकारी और उसे समय के पालिका अध्यक्ष से वसूले जाने के साथ कार्रवाई भी की जानी चाहिए। उन्होंने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं उन्होंने कहा कि आज मसूरी में बडे पैमाने में अनादिकृत निर्माण किया जा रहे हैं परंतु भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी मात्र छोटे लोगों द्वारा किए जा रहे निर्माण को निशाना बनाया जा रहा है जबकि बड़े निर्माण पर बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम देकर छोटे से बड़ा एमडीडीए का अधिकारी आंख बंद करके बैठा हुआ है उन्होंने कहा कि टाउन हॉल का निर्माण एमडीडीए द्वारा किया गया है परंतु टाउन हॉल के निर्माण पर भी प्रश्न चिन्ह उठ रहे हैं टाउन हॉल के निर्माण को लेकर वाटर हार्वेस्टिंग के लिए टैंक बनाया जाना था परंतु एमडीडीए द्वारा नहीं बनाया गया है वही सुरक्षा को लेकर भी कोई इंतजाम नही किये गए है। वही झूलाघर के निर्माण में भारी अनितित्ताये की गई है झूलाझघर को घोडा का अस्तबल बना दिया है ना वहा पर पानी की निकासी की गई है ओर ना ही सीवरेज व्यवस्था की गई है।
झूलााधर के सामने बनाए गए म्यूजिकल फाउंटेन की हालत भी बद से बदतर है कार्य की गुणवत्ता विहीन होने के कारण एमडीडीए के सभी कामों पर प्रश्न उठ रहे हैं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामीसे भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात कर रहे हैं परंतु मसूरी में एमडीडीए द्वारा बड़े पैमाने पर किए जा रहे भ्रष्टाचार पर किसी की कोई नजर नहीं है इसमें कई सफेद पोष लोग भी शामिल हैं उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक कैबिनेट मंत्री गणेश जोषी ने भी आंख बंद कर रखी है डोमेस्टिक नक्शे की जगह कमर्शियल बिल्डिंगे खड़ी की जा रही है परंतु कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है उन्होंने मुख्यमंत्री से मसूरी में हो रहे निर्माण की जांच के साथ एमडीडीए के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होने कहा कि अगर एमडीडीए के भ्रश्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही नही होती और मसूरी में बडे पैमाने में हो रहे अवैध निर्माणों को नही रोका गया तो वह मसूरी की जनता के साथ एमडीडीए के खिलाफ उग्र आंदोलन करने के लिये मजबूर होगे।