एनडीआरएफ ने स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम में सिखाए आपदाओं से निपटने के तरीके
विजय कुमार बंसल
हरिद्वार। 08 मई 2025 को जी.आई.सी इन्टर कालेज भगवानपुर में सुदेश कुमार दराल, (सेनानी) 15वीं वाहिनी एनडीआरएफ के निर्देशानुसार इंस्पेक्टर आनंद सिंह दिगारी एवं उनकी रेस्क्यूर टीम द्वारा स्कूल सेफटी प्रोग्राम (SSP) के तहत विभिन्न आपदाओं से निपटने के लिए दिया एक दिवसीय प्रशिक्षण। जिसमें जी.आई.सी इन्टर कालेज भगवानपुर जिला हरिद्वार मे छात्र एवं छात्राओ को निम्न विषयों पर जानकारी दी गई -
ओवरव्यू ऑफ एनडीआरएफ, रोल & रिस्पांसिबिलिटी ऑफ एनडीआरएफ, हार्ट अटैक आने पर उपाय (CPR), गला चौक (FBAO) होने पर उपाय, ब्लीडिंग कंट्रोल, इमरजेंसी/नॉन इमरजेंसी मूव, इंप्रोवाइज तरीके से स्ट्रैचर तैयार करना ,फायर एमरजेंसी, बाढ़, भूकंप के दौरान क्या करें और क्या ना करें, इंप्रोवाइज फ्लोटिंग डिवाइस तथा जहरीले सांप के काटने पर की जाने वाली कार्रवाई के बारे में जानकारी और प्रदर्शन किया गया। जिसमें सभी छात्र एवं छात्रओ द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया और भविष्य में आने वाली किसी भी प्रकार की इमरजेंसी से निपटने के लिए सीखने का प्रयास किया।
अंत में श्रीमती शीतल देवी(प्रधानाचार्य) ने टीम एनडीआरएफ के द्वारा बताई गई सभी प्रकार की टेक्निकस को भविष्य में आने वाली इमरजेंसी के दौरान इस्तेमाल करने का आश्वासन दिया और एनडीआरएफ के कार्यो की तारीफ करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया गया।