मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना में एच आर पब्लिक स्कूल के 12 विद्यार्थी हुए चयनित
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना 2025-26 के अंतर्गत एच.आर पब्लिक स्कूल लक्सर के बारह (12) छात्र/ छात्राओं का चयन ₹1500 प्रति महीना छात्रवृत्ति के लिए हुआ है। इन खेलों में भाग लेने के लिए आयु वर्ग *8 से 14* होनी अनिवार्य है । एच.आर पब्लिक स्कूल से इन खेलों में 6 बालिका व 6 बालको का चयन हुआ है । पूरे लक्सर ब्लॉक से सबसे ज्यादा बच्चों का चयन एच. आर पब्लिक स्कूल से हुआ है । इनमें *8 से 9 बालक* वर्ग मे *आदविक बिष्ट* , 9 से 10 आयु वर्ग में *पार्थ पवार* , 10 से 11 वर्ग में *मनिंदर सिंह व निपुण सिंघल*, 11 से 12 वर्ग में *सत्यम चौधरी* व 12 से 13 वर्ग मे *जुनैद अंसारी* का चयन हुआ है ।
वहीं *बालिकाओ में 9 से 10* आयु वर्ग में *नैंसी व दीपांशी*, 10 से 11 आयु वर्ग में *नव्या सैनी* , 11 से 12 आयु वर्ग में *तरुणा* , 12 से 13 आयु वर्ग में *आराध्या चौधरी व गौरांशी त्यागी का चयन हुआ है । इन बच्चों के हौसलों को देखते हुए।
विद्यालय के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल जी व निदेशक श्रीमती मीनाक्षी अग्रवाल ने बच्चों व उनके अभिभावकों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी हैं। और ऐसे ही आगे मेहनत करने के लिए सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान अनीस सिंघल ने विद्यार्थियों व खेल प्रशिक्षकों को बधाई दी व विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।