वेद निकेतन आश्रम में पुलिस,प्रशासन और एटीएस का संयुक्त ऑपरेशन,एसओपी के तहत मॉक अभ्यास
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में आतंकी घटनाओं से निपटने की तैयारियों के तहत आज थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र अंतर्गत वेद निकेतन आश्रम में एक मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस मॉक ड्रिल का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार द्वारा किया गया। संवेदनशील सूचना की त्वरित प्रतिक्रिया हेतु पुलिस विभाग की विभिन्न टीमों,प्रशासन,चिकित्सा विभाग,फायर ब्रिगेड,वायरलेस यूनिट एवं एटीएस (Anti-Terrorist Squad) ने संयुक्त रूप से इस मॉक ऑपरेशन को अंजाम दिया। संपूर्ण कार्यवाही मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुसार सुनियोजित ढंग से की गई। मॉक ड्रिल का उद्देश्य आतंकी गतिविधियों की आशंका के दृष्टिगत सभी संबंधित एजेंसियों के बीच समन्वय स्थापित करना,संसाधनों की तत्परता की जांच करना तथा आपातकालीन स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करना था। सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई इस कार्रवाई से क्षेत्रीय सुरक्षा व्यवस्था की प्रभाव शीलता और तैयारियों का मूल्यांकन भी संभव हो पाया। साथ ही मॉक ड्रिल की विस्तृत रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित की गयी।