ब्रेकिंग न्यूज़
1 . सेवा पखवाड़ा के तहत लगे शिविर का जिलाध्यक्ष भुल्लर ने रक्तदान कर किया शुभारंभ 2 . सुबेदार सेवा.नि.नरेन्द्र राणा अध्यक्ष व भगत पुण्डीर नागेन्द्र इंका बजीरा के प्रबंधक निर्वाचित 3 . साइबर धोखाधड़ी के शिकार हुए लोगों को त्वरित मिलेगी सहायता 4 . हिमालय के आंचल में अनूठा हिंदी साहित्योत्सव 5 . अजीतपुर ग्राम पंचायत में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा 6 . भारतीय किसान यूनियन (इंडिया) ने की उत्तराखंड प्रदेश इकाई भंग 7 . बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय और पूजा पर रोक: एक विश्लेषण 8 . बहुजन क्रांति मोर्चा के पदाधिकारियो ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन 9 . सड़कों पर बेधड़क दौड़ रहे अवैध खनन से - भरे वाहन प्रशासन को दे रहे खुली चुनौती 10 . भागूवाला मंडल में भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चौहान बाबी ने कराई आन लाइन सदस्यता 11 . हिमालय के आंचल में अनूठा हिंदी साहित्योत्सव 12 . 22 सितम्बर को होगा बाल प्रतिभा सम्मान समारोह परिषद का कार्य क्रम आयोजित 13 . राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी में अंतरराष्ट्रीय सर्पदंश जागरूकता दिवस पर जन जागरूक अभियान 14 . चौरास की सड़कों को ठीक करने की मांग उठाई 15 . सशक्त समाज का आधार "अच्छा स्वस्थ्य उत्तम पोषण "पोषण माह के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यक्रम का आयोजन 16 . 86 उपनिरीक्षक (सीधी भर्ती) बने सशस्त्र सीमा बल का हिस्सा 17 . गढ़वाल विश्वविद्यालय में 01अक्टूबर को चुना जायेगा छात्रसंघ अध्यक्ष 18 . पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने किया समरसता दिवस पत्रिका का विमोचन 19 . युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाल्मीकि चौक पर भाजपा सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन 20 . राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला में स्वच्छता ही सेवा की छात्र-छात्राओं ने ली शपथ 21 . राष्ट्रीय बजरंग दल हरिद्वार मुख्यमंत्री का जताएगा आभार 22 . युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाल्मीकि चौक पर भाजपा सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन 23 . ज्वैलर्स डकैती कांड में गिरफ्तार बदमाश से मिली वारदात की पूरी जानकारी 24 . शिक्षक का सम्मान करना हमारा परम कर्तव्य:कुशल पाल 25 . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय संस्कृति को मिली एक नई पहचान:स्वामी चिदानंद मुनि 26 . एक देश एक चुनाव पर कैबिनेट की मंजूरी, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने पीएम मोदी को दी बधाई 27 . फॉरएवर मिस टीन इंडिया सिटी फिनाले में नंदिनी गर्ग ने मिस टीन हरिद्वार 2024 का खिताब जीता 28 . कैलाश मानसरोवर की मुक्ति व तिब्बत की स्वतंत्रता को लेकर तीन दिवसीय शिवभक्त महाकुम्भ का हुआ समापन 29 . सॉफ्टवेयर कंपनी टैली ने अपने नए वर्जन टैली प्राइम 5.0 की लॉन्चिंग 30 . मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उनके ऐतिहासिक कार्यों के लिए आभार प्रकट करेगा राष्ट्रीय बजरंग दल 31 . राष्ट्र निर्माण में पत्रकार की अहम भूमिका: विपिन गुप्ता 32 . बच्चों और अभिभावकों को दी एनपीएस वात्सल्य योजना की जानकारी 33 . लंबित राजस्व वादों का तत्काल निस्तारण करें : जिलाधिकारी 34 . पेरिस पैरालंपिक के निशानेबाजी गेम के कोच सुभाष राणा का मसूरी में भव्य स्वागत 35 . मसूरी पंडित दीनदयाल पार्क का 25 सितंबर को लोकार्पण करने की मांग 36 . दिल्ली घनसाली परिवहन निगम की बस सेवा को जखोली तक संचालित करने के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों ने मांगी आख्या 37 . एनसीसी विस्तार कार्यशाला में प्रतिभाग करेंगे शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत 38 . एचएनबी केन्द्रीय विश्वविद्यालय में एसएसपी युवाओं को ड्रग्स व सोशल मीडिया के जाल में न फंसकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने हेतू किया प्रेरित 39 . गढ़वाली काव्य संग्रह "तीस" का लोकार्पण देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी द्वारा किया गया 40 . मध्यम वर्गीय लोगों को मूलभूत सुविधाए मुफ्त दिलाने की लड़ाई लड़ रही है आप- कलेर 41 . समस्याओं को लेकर उत्तराखण्ड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि मण्डल ने सचिव शहरी विकास विभाग से की मुलाकात 42 . दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा – एक राजनीतिक ड्रामा 43 . ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर नृसिंह दास महाराज की 16वीं पुण्यतिथि धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाई गई 44 . नगर निगम ऋषिकेश ने चलाया स्वच्छता अभियान दिलाई स्वच्छता की शपथ 45 . थाना मुनि की रेती ने सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही 46 . थाना मुनि की रेती ने सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही 47 . थाना मुनि की रेती ने सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही 48 . थाना मुनि की रेती ने सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही 49 . थाना मुनि की रेती ने सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही 50 . थाना मुनि की रेती ने सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही

सॉफ्टवेयर कंपनी टैली ने अपने नए वर्जन टैली प्राइम 5.0 की लॉन्चिंग

सॉफ्टवेयर कंपनी टैली ने अपने नए वर्जन टैली प्राइम 5.0 की लॉन्चिंग

सॉफ्टवेयर कंपनी टैली ने अपने नए वर्जन टैली प्राइम 5.0 की लॉन्चिंग 

सबसे तेज प्रधान टाइम्स 

मनीषा सूरी/ पीयूष सूरी 

हरिद्वार।हरिद्वार के एक होटल में भारत की प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर कंपनी टैली ने अपने नए वर्जन टैली प्राइम 5.0 की लॉन्चिंग की। इस लॉन्चिंग कार्यशाला में टैली के नए फीचर्स को कंपनी के जोनल प्रोडक्ट एक्सपर्ट बलवंत सिंह चौहान ने सबको बहुत आसान तरीके से समझाया। जिसमे हरिद्वार के चार्टर्ड अकाउंटेंट, टैक्स अधिवक्ता, फ्री लांस एकाउंटेंट, व्यवसायियों और कंपनी के एकाउंटेंट ने सहभागिता कर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। कार्यशाला के शुभारंभ में रीजनल सेल्स मैनेजर अजीत सिंह ने बताया कि टैली सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड एक तकनीकी और नवाचार-आधारित कंपनी है, जो विश्व स्तर पर व्यवसाय प्रबंधन सॉफ्टवेयर उत्पाद प्रदान करती है। 1986 में अपनी स्थापना के बाद से, टैली के सरल लेकिन शक्तिशाली उत्पाद व्यवसायों के संचालन के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव ला रहे हैं। लगभग 4 दशकों तक लगातार अग्रणी प्रौद्योगिकी प्रदान करने के बाद, टैली बेजोड़ नवाचार और नेतृत्व का प्रतीक है। दुनिया भर में सक्रिय 2.5 मिलियन से अधिक ग्राहक लाइसेंस के साथ, यह 100 से अधिक देशों के उद्योगों में 7 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं को सेवा प्रदान करता है। ब्रांड के पास देश में सबसे बड़े भागीदार पारिस्थितिकी तंत्रों में से एक है, जिसमें 28,000 से अधिक उपयोगकर्ता एक सहज और आनंददायक ग्राहक अनुभव लेते हुए सीधे कंपनी से जुड़े हुए हैं। बलवंत सिंह ने बताया कि भारत को एपीआई-संचालित अनुपालन प्रणाली के लिए प्रोत्साहित करते हुए, टैली ने टैलीप्राइम 5.0 लॉन्च किया, जिसका लक्ष्य 3 वर्षों में 30-40% सीएजीआर है। पूरी तरह से कनेक्टेड-जीएसटी क्षमता के साथ कनेक्टेड अनुभव को फिर से परिभाषित करता है और बिल्कुल नए टैलीप्राइम 5.0 के साथ वैश्विक बहुभाषी एकीकरण का विस्तार करता है। 'कनेक्टेड जीएसटी' वाला नवीनतम संस्करण जीएसटी पोर्टल पर जाए बिना सभी ऑनलाइन जीएसटी परिचालन के लिए एक समेकित इंटरफ़ेस के रूप में काम करेगा।  यह रिलीज़ टैली के कनेक्टेड अनुभव को और मजबूत करता है जिसमें ई-इनवॉइसिंग और ई-वे बिल जेनरेशन क्षमता, व्हाट्सएप एकीकरण आदि शामिल हैं। इस नए लॉन्च और अन्य उत्पाद पाइपलाइन पहलों के साथ, टैली का लक्ष्य अगले 3 वर्षों में 2.5 मिलियन से अधिक के अपने वर्तमान उपयोगकर्ता आधार को 50% तक विस्तारित करना है, जबकि 30-40% की सीएजीआर वृद्धि पर नजर है। "प्रौद्योगिकी नवाचार में हमारे निरंतर प्रयास एमएसएमई के लिए व्यवसाय संचालन को सुचारू बनाने पर केंद्रित हैं। नवीनतम रिलीज विशेष रूप से जीएसटी फाइलिंग को आसान बनाने, इसे एक में बदलने के लिए डिज़ाइन की गई है। भारतीय व्यवसायों के लिए सरल और अधिक कुशल प्रक्रिया। हालांकि एपीआई-आधारित फाइलिंग को अभी भी व्यापक रूप से नहीं अपनाया गया है, हम इस प्रवृत्ति को बदलने के लिए तैयार हैं। यह नई रिलीज पूरी जीएसटी फाइलिंग प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करेगी, जिससे संभावित रूप से एमएसएमई को 60% -70% की बचत होगी समय और उनके आईटीसी की सुरक्षा के लिए उनके आपूर्तिकर्ताओं की जीएसटी स्थिति में वास्तविक समय दृश्यता की पेशकश करते हुए हमने राज्य के लिए एक मजबूत गो-टू-मार्केट दृष्टिकोण की योजना बनाई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लॉन्च से अधिकतम व्यवसायों को लाभ हो। हमारी टीमें और साझेदार सक्रिय रूप से उद्यमियों के साथ जुड़ रहे हैं , चार्टर्ड अकाउंटेंट और कर पेशेवरों को उत्पाद से परिचित कराने और उनके प्रश्नों का समाधान करने के लिए।"एमएसएमई अपने परिचालन के लिए प्रभावी तकनीकी समाधान तलाश रहे हैं और टैलीप्राइम 5.0 एक सरल, सुरक्षित और विश्वसनीय समाधान प्रदान करता है। यह नई सुविधाओं के साथ व्यवसाय प्रबंधन को बढ़ाता है और ई-चालान पीढ़ी, उपयोगकर्ता के अनुकूल डैशबोर्ड, व्हाट्सएप एकीकरण और एक्सेल आयात जैसे मौजूदा सुविधाओं पर निर्माण करता है। यह नया लॉन्च व्यवसायों को उनके पारिस्थितिकी तंत्र से जोड़ने और उपयोगकर्ता अनुभव को बेहतर बनाने के टैली के मिशन के अनुरूप है। नवीनतम रिलीज़ सभी सक्रिय टीएसएस ग्राहकों के लिए निःशुल्क है। टैलीप्राइम 5.0 जीएसटीआर1, जीएसटीआर2ए, जीएसटीआर2बी, जीएसटीआर3बी और सीएमपी-08 के लिए ऑनलाइन संचालन की अनुमति देता है। इस कार्यशाला में हरिद्वार के टैली अधिकृत थ्री स्टार पार्टनर सनरे सिस्टम एंड टेक्नोलॉजी से आशीष कुमार झा, मोदी इन्फोटेक से अंकित मोदी, सैन सर्विसेज से प्रवेश शर्मा और शील कंप्यूटर से विभास सिन्हा के साथ रूबी चंद्रा, नीलिमा वर्मा, दीपा भी उपस्थित रहे।



You Might Also Like...
× उत्तरी हरिद्धार
मध्य हरिद्धार
ज्वालापुर
कनखल
बी एच ई एल
बहादराबाद
शिवालिक नगर
उत्तराखंड न्यूज़
हरिद्धार स्पेशल
देहरादून
ऋषिकेश
कोटद्वार
टिहरी
रुड़की
मसूरी