नशे के विरोध में किया गया जागरूकता कार्यक्रम
नशे के विरोध में किया गया जागरूकता कार्यक्रम
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मुरली शर्मा
देहरादून। डीएवी (पी0जी0) कालेज के परिसर में छात्र-छात्राओ को नशे के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एण्टी ड्रग्स अवेयरनेश प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि किसी भी देश का भविष्य व उन्नति युवा पीढी पर निर्भर करती है, किसी भी देश में अगर युवाओं की संख्या ज्यादा है तो उस देश का विकास भी तेजी से होता है क्योकि युवा नई और सकारात्मक सोच के साथ देश की प्रगति में अपना योगदान कर सकते है। नशे के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत कराते हुए महोदय द्वारा बताया गया कि अक्सर युवा शौक के तौर पर नशे की शुरूआत करते है तथा धीरे- धीरे उसके आदि हो जाते है तथा नशें की पूर्ति के लिए अपराध की ओर अपना कदम बढाते है। चोरी, लूट, नकबजनी आदि की अधिकतर घटनाओं में नशे के आदि व्यक्ति संलिप्त पाये गये है, साथ ही नशे के आदि नाबालिक युवकों द्वारा भी अपने नशे के शौक की पूर्ति के लिए चोरी, लूट व अन्य आपराधिक घटनाओं कों अंजाम दिया जा रहा है जो एक चिंतनीय विषय है। महोदय द्वारा युवाओं को अपने जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित करते हुए कडी मेहनत व लगन के साथ उसकी प्राप्ति तक निरंतर प्रयत्नशील रहने के लिए प्रेरित किया, साथ ही उनसे नशे से दूर रहकर एक सभ्य समाज की स्थापना करने में अपना योगदान देने की अपेक्षा की। नशे के विरूद्ध जनपद पुलिस द्वारा चलायी जा रही मुहिम के सम्बन्ध में जानकारी देते हुुए बताया कि जनपद पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में अब तक नशे की गिरफ्त में आये 12471 लोगों को चिह्नित किया गया है, जिनमें से 10347 लोगों का प्रोफाइल तैयार करते हुए 11827 लोगों की व्यक्तिगत रूप से काउंसलिंग की गई है। पुलिस द्वारा युवाओं की काउंसलिग हेतुु डाक्टर मनोचिकित्सक, रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों , सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा बच्चों के अभिभावकों की सहायता ली जा रही है। अंत में महोदय द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं व कालेज प्रबन्धन से जनपद पुलिस द्वारा नशें के विरूद्ध चलायी जा रही मुहिम में अपना सहयोग प्रदान करने तथा अपने आस पास नशा करने अथवा बेचने वाले व्यक्तियों के संबंध में कोई भी जानकारी प्राप्त होने पर उसकी सूचना पुलिस को देने के लिए अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी डालनवाला महोदया द्वारा उपस्थित छात्राओं को उत्तराखंड पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराते हुए उन्हें उत्तराखण्ड पुलिस एप के गौरा शक्ति फीचर के बारे में जानकारी प्रदान की तथा सभी से अनुरोध किया कि वे सभी उत्तराखण्ड पुलिस एप को डाउनलोड कर गौरा शक्ति फीचर में अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करे। उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी डालनवाला, कालेज प्रबन्धन व छात्र- छात्राएं उपस्थित रहें।