तपोवन स्थित डेक्कन वैली में हुई रिसोर्ट मालिक की हत्या
मनन ढींगरा
ऋषिकेश,8 मई। थाना मुनि की रेती के तपोवन स्थित डेक्कन वैली में बुधवार की देर रात अपने कैफे से वापस लौट रहे रिसोर्ट मालिक की दो अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी । बदमाशों ने उन पर चार फायर किए दो गोली उनके सर और सीने में लगी । शव को पोस्टमार्टम में भेजने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुड गई है । मामले से जुड़े कुछ एवं सुराग मुनि की रेती पुलिस के हाथ लगे हैं । जानकारी में आया है की योजना व्रत तरीके से हत्या करने वाले दो अज्ञात लोग साथ के ही एक अन्य फ्लैट से निकले थे । यह फ्लैट एक अन्य व्यक्ति द्वारा किराया में लिया गया था । मामला प्रॉपर्टी और लेनदेन से जुड़ा बताया जा रहा है ।पुलिस अधिकारियों का दावा है कि मामले को शीघ्र खुलासा कर दिया जाएगा । मृतक नितिन देव मूल रूप से नोएडा उत्तर प्रदेश के रहने वाला हैं । तपोवन स्थित डेक्कन वैली में उसका अपना फ्लैट है । उसका चीला में रिसोर्ट है । ऋषिकेश के वीरभद्र मार्ग पर उसका हाई डाउट नाम से कैफ़े भी है । बुधवार की देर रात में अपने फ्लैट से लौट रहे थे। तो फ्लैट के पास ही दो बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी । उसके बाद में स्कूटी से फरार हो गए । पुलिस ने बताया देर रात पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की सूचना मिली । इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची । घटनास्थल के आसपास लगे सीवीटीवी फुटेज एकत्र की गई । जिससे पुलिस को कुछ जानकारी मिली है । बताया जा रहा है कि फिलहाल या मामला प्रॉपर्टी और लेनदेन के विवाद का नजर आ रहा है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।