एमएसपी पर कानून बनाए सरकार, नही तो किसान आंदोलन को तेयार : जिलाध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह
एमएसपी पर कानून बनाए सरकार, नही तो किसान आंदोलन को तेयार : जिलाध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह
भाकियू किसानों का शोषण नही करेगी बर्दास्त: जिले सिंह
भाकियू टिकैत में मण्डल महासचिव बने आरिफ मलिक
सहारनपुर। ट्रांसपोर्ट नगर सड़क दुधली स्थित निष्काम पब्लिक स्कूल में भारतीय किसान यूनियन टिकैत द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन कामिल हुसैन की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अंकित सैनी, जावेद मलिक, उस्मान अली ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह, जिले सिंह जिला महासचिव, पुवारका ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण आदि का फूल मालाएं शॉल उड़ाकर जोरदार नारेबाजी करते हुए स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह जी ने संगठन का विस्तार करते हुए टोपी पहनाकर आरिफ मलिक को मंडल महासचिव की जिमेदारी सौंपी।
इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह ने कहा कि भाकियू ने हर दम हमेशा किसानों की लड़ाई लड़ी है उन के दर्द को समझा हैं लेकिन सरकारें हमेंसा किसानों के साथ खिलवाड़ करती आई हैं आंदोलन समाप्ति के लिए भाजपा शासित केंद्र सरकार ने जो वादे किए थे कोई वादा पूरा नहीं किया, ना ही गन्ना मूल्य की घोषणा की गई, ना किसानों पर से मुकदमे वापस लिए गए और ना ही एमएसपी पर अभी तक कोई कानून बनाया गया हैं अगर सरकार जल्द से जल्द कानून नही बनाती है तो किसान दिल्ली का रुख करने के लिए हरदम तयार है।
भाकियू के जिला महासचिव जिले सिंह जी ने कहा कि किसानों का शोषण किसी भी सूरत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, सरकार एम,एस,पी, पर जल्द से जल्द कानून बनाये गन्ना मूल्य ₹500 क्विंटल किए जाये और दिल्ली आंदोलन में जिन किसानों ने अपना बलिदान दिया है उन सबको सरकार शहिद का दर्जा दे।
ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण ने कहा कि योगी सरकार ने किसान बिल माफी का ऐलान किया था परंतु वह झूठा निकला किसानों के बिल और ज्यादा बढ़कर आरेह है सुप्रीम कोर्ट के आदेश है की 14 दिन के अंदर गन्ना भुगतान किया जाए परंतु जिले में भुगतान की स्पीड बहुत धीमी है तो वही दूसरी और खेतो में आवारा पशुओं से किसान परेशान है और सरकार आंखे मूंद चुप बैठी हुई है।
आरिफ मलिक ने कहा कि मुझे जो मंडल महासचिव की जिमेदारी दी गई है उसके लिये में जिला अध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह जी, मण्डल अध्यक्ष नवीन राठी जी का तेह दिल से आभार वयक्त करता हूं मैं और मेरे साथी तन मन धन से ईमानदारी के साथ संगठन वे बाबा टिकेत की नीतियों पर चलकर किसानो की लड़ाई लड़ने उन की सेवा के लिए हर दम तत्पर रहेंगे।
इस दौरान कार्यक्रम में राव सतार ब्लॉक प्रचार मंत्री पुवारका, जावेद मलिक, अंकित सैनी, संजय करसानिया, सुनील यादव, शौकीन मलिक, परवेज, नौशाद मलिक, गजेंद्र सिंह, ओमपाल सिंह, रविंद्र पनियाली, नूर वचन सिंह, भूरा मुस्तकीम, नसीम, सदाम, नदीम, इस्लाम, मेहमूद, इरशाद, नजाकत, जावेद अली, राजीव मोंगरा, परवेज, सोनू, तालिब, बुरहान, तबरेज, रासीद पंडत, शेर अली खान, गफ्फार खान, बुरहान अली, डॉक्टर नौशाद, सोराब, डॉक्टर सुहैल, एहतेशाम अंसारी, इदरीश अंसारी, सकील, हारून, उस्मान, हैदर अली, फैसल, सावेज सलमानी, नौशाद, आदि मौजूद रहे।