भूमाफियाओं के खिलाफ़ कमलदास कुटिया के महंत ने एसएसपी से लगाई गुहार
भूमाफियाओं के खिलाफ़ कमलदास कुटिया के महंत ने एसएसपी से लगाई गुहार
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
रोहित गिरि
हरिद्वार।कमल दास कुटिया के महंत ओमप्रकाश शास्त्री ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर भूमाफ़ियाओ के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही करने की माँग की है। उन्होंने पत्र में बताया कि वर्तमान में वे कमलदास कुटिया भूपतवाला के गद्दीनशींन महंत है, कमलदास कुटिया व उसकी समस्त संपत्ति के अकेले मालिक है, कमलदास कुटिया व उसकी संपत्ति का वाद माननीय उच्चन्यायालय नैनीताल में विचाराधीन है, कमल दास कुटिया का एक प्लाट दूधाधारी चौक स्तिथ है जिसका खसरा नंबर 56 है आय दिन कुछ भूमाफ़ियाओ द्वारा उक्त प्लॉट पर कब्ज़ा किया जा रहा है जिसका विरोध करके बार बार भूमाफ़ियाओ को क़ानूनी सहायता से हटाया जाता रहा है, कमल दास कुटिया के महंत ओम प्रकाश शास्त्री ने पत्र बताया कि कुछ भूमाफ़ियाओ ने उक्त भूमि पर पुन: कब्ज़ा करने की नीयत से अपनी गति विधिया बढ़ा रखी है, महंत ओम प्रकाश शास्त्री व पैरोकार राजीव गिरि ने उक्त भूमाफ़ियाओ को चिन्हित कर क़ानूनी कार्यवाही करने की एस.एस.पी गुहार लगाई।