एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने लावारिश बालक को किया रेस्क्यू
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने लावारिश बालक को किया रेस्क्यू
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मनीषा सूरी
हरिद्वार।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार व पुलिस उपाधीक्षक नगर( नोडल अधिकारी एएचटीयू)जूही मनराल के निकट पर्यवेक्षण में एवं शाखा प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के कुशल नेतृत्व में इसी क्रम में 30 सितंबर 24 को जनपद हरिद्वार की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा दौराने तलाश गुमशुदा बालक बालिका/ महिला पुरुष रेलवे स्टेशन हरिद्वार क्षेत्र से एक लावारिश बालक को रेस्क्यू किया गया जिसने मौके पर अपना नाम(काल्पनिक) शिवम् पुत्र स्व: भवानी प्रसाद उम्र 12 वर्ष माता का नाम रूपा देवी गांव मिसिरपुरवा पोस्ट सैदपुर अयोध्या उत्तर प्रदेश बताया। टीम द्वारा बालक को तत्काल रेस्क्यू किया गया और AHTU कार्यालय लाया गया जहां पर बालक की काउंसलिंग की गई बालक द्वारा बताया गया कि उसके पिता का स्वर्गवास हो गया है बालक की एक बहन और दो अन्य भाई भी हैं माताजी द्वारा ही मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण किया जा रहा है।बालक शिवम् घर से अपनी माता को बिना बताए ही ट्रेन द्वारा हरिद्वार आ गया था और रेलवे स्टेशन पर ही कुछ खाना मांगकर खाना और प्लेटफॉर्म पर ही सो जाता था । बालक की काउंसलिंग के बाद चिकित्सा परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय हरिद्वार ले जाया गया बाद चिकित्सा परीक्षण के बालक उपरोक्त को बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां पर समिति द्वारा बालक की उचित काउंसलिंग की गई और आदेशानुसार बाल कल्याण समिति हरिद्वार के बालक शिवम् को खुला आश्रय गृह ज्वालापुर में सरंक्षण दिलवाया गया। प्रभारी निरीक्षक के आदेशानुसार बालक के परिजनों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम में म0उ0नि0 राखी रावत, हेका0 राकेश कुमार, महेका0 बिनीता सेमवाल, का0 मुकेश कुमार, का0 दीपक चन्द शामिल रहे।