स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता के तहत श्रीनगर नगर निगम द्वारा स्वच्छता प्रहरी सम्मान समारोह हुआ आयोजित
स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता के तहत श्रीनगर नगर निगम द्वारा स्वच्छता प्रहरी सम्मान समारोह हुआ आयोजित
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल। स्वच्छता ही सेवा 2024 स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता अभियान के तहत श्रीनगर नगर निगम द्वारा स्वच्छता प्रहरी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। नगर निगम श्रीनगर ने शहर में स्वच्छता पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर भर में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया। इस दौरान शहर क्षेत्र के आसपास सफाई की गई। नगर निगम के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक शशि पंवार के मार्गदर्शन व कुशल नेतृत्व में यह कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। नगर निगम के वाहन द्वारा समस्त कचरे को यथोचित स्थान पर पहुंचाया गया। इस स्वच्छता प्रहरी सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी/नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता की जागरूकता होने के साथ साथ इसे अपने स्वभाव में लाने पर विशेष ध्यान देने के लिए सभी को प्रेरित किया। उन्होंने सभी नगर निगम के सफाई कर्मचारीयों को अपने व्यवहार में उतारने को और स्वच्छता को संस्कार में लाने की बात कही तथा स्वच्छता शपथ दिलाते हुए सभी को इसका अनुसरण करने को कहा। अंत में सभी सफाई मित्रों को सम्मान स्वरूप स्वच्छता ही सेवा चिह्नित, प्रशस्ति पत्र हीरो ओफॅ दा मन्थ प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में सफाई मित्र व विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थीयों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम में उपस्थित नगर आयुक्त रविराज बंगारी,नोडल अधिकारी अजहर अली,मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक शशि पंवार,खण्ड शिक्षा अधिकारी खिर्सू अश्वनी रावत,स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर डॉ.बी.पी.नैथानी,लेखा अधिकारी दिगंबर सिंह,व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष वासुदेव कंडारी डॉ.विनीत पोस्ती। इस अवसर पर स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर डॉ.बी.पी.नैथानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छता पखवाड़े के तहत नगर निगम के सभी सफाई कर्मचारियों ने पूरे शहर को साफ सुथरा बनाया और एक मां की तरह श्रीनगर शहर को स्वच्छ और साफ सफाई करते आ रहे हैं। व्यापार मंडल के अध्यक्ष वासुदेव कंडारी ने कहा कि स्वच्छ भारत का सपना साकार करते हुए अपने घर के आसपास स्वच्छता बनाए रखने पर जोर दिया। स्वच्छता पखवाड़े के तहत नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न विद्यालयों द्वारा मैराथन दौड़,पोस्ट,स्लोगन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में मैराथन दौड़ महिला वर्ग में पंचम स्थान ज्योति,चतुर्थ स्थान कुमारी चांदनी,तृतीय स्थान मीना कंडारी,द्वितीय स्थान निकिता और प्रथम स्थान अनामिका गडिया रही। पुरुष वर्ग में पंचम स्थान शोभन सिंह,चतुर्थ में स्थान,तृतीय स्थान मयंक भंडारी,द्वितीय स्थान राजीव कुमार और प्रथम स्थान चाहत कुमार रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर कुमारी आसना जीजीआईसी श्रीनगर, द्वितीय स्थान पर कुमारी अदिति सरस्वती विद्या मंदिर,प्रथम स्थान पर हिमांशु रावत सरस्वती शिशु मंदिर रहे। स्लोगन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर कुमारी अदिति सरस्वती विद्या मंदिर,द्वितीय स्थान पर कुमारी अदिति गुरुकुल श्रीनगर,प्रथम स्थान पर दिव्यांशी गुरुकुल श्रीनगर रही। इस अवसर पर हीरो ऑफ द मंथ प्रस्तुति पत्र,स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया जिसमें व्यापार मंडल के अध्यक्ष वासुदेव कंडारी,डॉ.बी.पी.नैथानी,हरि सिंह बिष्ट,डॉ.प्रवीण कुमार,डॉ.गुरदीप सिंह,प्रभात राठी,महेश कुमार,सोनू कुमार,डॉ.विनीत पोस्ती,मुकुल पंत,विकास घिल्डियाल,विवेक कपरवाण आदि लोगों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर निगम के कर्मचारी गणों को भी सम्मानित किया गया जिसमें भूपेंद्र सिंह,अमरजीत,प्रवीन रावत,संजीव कुमार,श्यामलाल,दाताराम,राजेश कुमार,दिनेश मिश्रा,देव लिगवाल,आनंद भंडारी और बाकी लोगों को मेरी शान मेरा थैला क्यों करें श्रीनगर को मैला पुरस्कार वितरण किया गया।