पौड़ी जिले के सात नगर निकायों की 187 पोलिंग पार्टियां हुई रवाना
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जनपद में नगर चुनाव-2025 के लिए सात नगर निकायों की 187 पोलिंग पार्टियां बुधवार को रवाना हो गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.आशीष चौहान ने सभी पीठासीन और अन्य मतदान कार्मिकों को अपनी जिम्मेदारियों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी मतदान कार्मिक मतदान प्रक्रिया में पूर्ण सतर्कता और पारदर्शिता के साथ कार्य करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव की निष्पक्षता और शांति सुनिश्चित करने के लिए सभी मतदान कार्मिकों को सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने नगर निकाय के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि 23 जनवरी को अधिक से अधिक मतदान करें और स्थानीय पर्व के प्रत्यक्ष साक्षी बनें। नगर निकाय चुनाव की मतदान प्रक्रिया को पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने को लेकर जनपद की सात निकायों में कुल 107 वार्डो के लिए 128 मतदान केंद्र,जबकि 187 मतदेय स्थल बनाए गये हैं। बुधवार 22 जनवरी को कोटद्वार पीताम्बर दत्त बर्थवाल पीजी कॉलेज से उप जिला निर्वाचन अधिकारी गिरीश गुणवंत व अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल की उपस्थिति में नगर निगम कोटद्वार की 108 पोलिंग पार्टी व दुगड्डा के लिए 4 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया। जबकि रिटर्निंग अधिकारी श्रीनगर नूपुर वर्मा की उपस्थिति में तहसील श्रीनगर से नगर निगम श्रीनगर के लिए 43 पोलिंग पार्टी रवाना हुई हैं। इधर तहसील पौड़ी से रिटर्निंग अधिकारी पौड़ी दीपक रामचंद्र शेट की देखरेख में नगर पालिका पौड़ी की 20,रिटर्निग अधिकारी जौंक दृष्टि आनंद की देखरेख में 4,रिटर्निंग अधिकारी सतपुली अनिल चन्याल की उपस्थिति में 4 व रिटर्निंग अधिकारी थलीसैंण राम नगीना की देखरेख में 4 पोलिंग पार्टियों को अपने-अपने मतदान स्थलों के लिए रवाना किया गया।