महिलाओं से संबंधित प्रतिष्ठानों में महिला कर्मचारियों की नियुक्ति अनिवार्य की जाएगी - आरती भंडारी
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। आरती भंडारी ने श्रीनगर के नागरिकों के लिए शहर के समग्र विकास और बेहतरी को लेकर कई महत्त्वपूर्ण वादे किए हैं। उन्होंने बताया कि शहर में 20 स्थानों पर भव्य पार्किंग का निर्माण किया जाएगा,जिससे यातायात की समस्या का समाधान होगा। आरती भंडारी ने बेटियों की सुरक्षा की गारंटी देते हुए कहा कि शहर में महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित किया जाएगा। व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए भी ठोस कदम उठाए जाएंगे,जिससे व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। श्रीनगर को ‘ग्रीन सिटी’ बनाने के लिए विशेष योजनाएं लागू की जाएंगी। शहर के बीच से कूड़ा और कूड़ेदान का निस्तारण कर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने वादा किया कि श्रीनगर की सभी सड़कें और मार्ग गड्ढा मुक्त किए जाएंगे,जिससे यातायात सुगम होगा और नागरिकों को राहत मिलेगी। स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना उनकी प्राथमिकता होगी। इसके तहत शहर के विकास कार्यों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। महिलाओं से संबंधित प्रतिष्ठानों में महिला कर्मचारियों की नियुक्ति अनिवार्य की जाएगी,जिससे महिलाओं को रोजगार के साथ-साथ उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। शहर में लावारिस पशुओं के लिए भव्य गौशाला का निर्माण करवाने की बात की गई है,जिससे पशुओं की देखभाल के लिए उचित व्यवस्था होगी। शहर को बाहरी असामाजिक तत्वों से मुक्त करना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है,जिससे श्रीनगर में सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल स्थापित हो सके। इन वादों के साथ आरती भंडारी ने श्रीनगर के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है। नागरिकों को उम्मीद है कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन से श्रीनगर एक आदर्श और आधुनिक शहर के रूप में उभरेगा।