गणतंत्र दिवस पर खंदूखाल पहुंचेंगे उत्तराखंड के प्रथम मुख्यमंत्री और प्रथम राज्यपाल के पौत्र
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर एंजलस हैवन स्कूल खंदूखाल के बच्चों और ग्रामीणों में उत्साह बना हुआ है। स्कूल सोसाइटी के सचिव गणेश भट्ट ने बताया कि उत्तराखंड के प्रथम मुख्यमंत्री नित्यानंद स्वामी के पौत्र विनायक स्वामी और राज्य के प्रथम राज्यपाल सुरजीत सिंह बरनाला के पौत्र अंगद सिंह बरनाला इस गणतंत्र दिवस पर खंदूखाल पहुंच रहे हैं। खंदूखाल गांव में स्थित एंजेल्स हैवन स्कूल में होने जा रहे गणतंत्र दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रम में दोनों अथिति शिरकत करेंगे। स्कूल के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद भट्ट ने बताया कि हम कम संसाधनों में ग्रामीण क्षेत्र में अच्छी और रोजगारपरक शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं। कहा कि स्कूल के द्वारा विपरीत परिस्थितियों में ग्रामीण क्षेत्र में बेसिक शिक्षा देने में किये जा रहे कार्यो को देखते हुए ही दोनों अतिथियों द्वारा गणतंत्र दिवस में पहुंचने के न्योते को स्वीकार किया गया है,वही स्कूल के प्रधानाचार्या विभा भट्ट ने बताया कि गणतंत्र दिवस को इस बार खास तरीके से मनाने के लिए स्कूल के सभी अध्यापकों और छात्र छात्राओं द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।