प्राथमिक विद्यालयों हेतु धनराशि स्वीकृत करने पर श्रीनगर क्षेत्रवासियों ने जताया ड़ॉ. रावत का आभार
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर विधानसभा के सभी स्कूलों का आजकल नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण हो रहा है जिसके लिए उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के द्वारा करोड़ों रुपए की स्वीकृति कराई जा रही है। शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत का कहना है कि श्रीनगर विधानसभा ही नहीं समस्त प्रदेश की स्कूलों को जिन स्कूलों की स्थिति सही नहीं है उनका नवीनीकरण किया जा रहा है डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि सभी स्कूलों को आकर्षक बनाया जा रहा है साथ ही जहां पद रिक्त हैं उन सभी स्कूलों में टीचरों की भर्तियां भी की जा रही है जिससे प्रत्येक स्कूल में छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ सके। डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि क्षेत्र वासियों की मांग पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय श्रीकोट गंगा नाली के नव निर्माण कार्य हेतु 36 लाख 30 हजार,राजकीय प्राथमिक विद्यालय कालियासौड़ के मरमत कार्य हेतु 6 लाख 30 हजार,राजकीय प्राथमिक विद्यालय भट्टीसेरा के मरम्मत कार्य एवं रंग-रोगन हेतु 8 लाख 25 हजार,राजकीय प्राथमिक विद्यालय लगाल्यू बगड़ के मरम्मत कार्य एवं रंग रोगन हेतु 8 लाख 69 हजार रूपये की स्वीकृति की गई है जो लगभग 60 लाख के आसपास चारों स्कूलों को आकर्षक बनायेंगी जिसमें से लगभग 35 लाख की धनराशि प्रथम किस्त के रूप में अनुमोदित भी कर दी गई है शेष अवशेष राशि शीघ्र ही अनुमोदित की जाएगी इन कार्यों को करने हेतु कार्यदाई संस्था अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग प्रखंड पौड़ी को बनाया गया है। श्रीनगर क्षेत्र के आसपास की चारों स्कूलों के लिए 60 लाख की धनराशि स्वीकृत करने पर श्रीनगर मंडल एवं खिर्सू मंड्ल में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीयों,जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत का आभार एवं धन्यवाद जताया है। जिसमें श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवांण,खिर्सू मंडल अध्यक्ष रमेश मंद्रवाल,महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री अनिता बूढ़ाकोटी,भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर जोशी,भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मीना गैरोला,प्रमिला भंडारी,जिला महामंत्री गिरीश पैन्यूली,जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र रावत,लखपत भंडारी,जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट,जिला व्यापार सभा अध्यक्ष वासुदेव कंडारी,श्रीनगर व्यापार सभा अध्यक्ष दिनेश असवाल,राजेंद्र रावत,हयात सिंह झिक्वाण,श्रीनगर मंडल महामंत्री संजय गुप्ता,सौरभ पांडे,पंकज सती,कुशलानाथ,राजेश्वरी रावत,मीना असवाल,उषा कंडारी,पूजा गौतम,भाजयुमों अध्यक्ष पंकज रावत आदि लोग रहे।