शिवडेल स्कूल के छात्र अर्णव नेगी ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में पहले स्थान पर रहे
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। 22-08-2024 को खंड शिक्षा अधिकारी के आदेश के क्रम में ब्लॉक बहादराबाद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन एंजेल्स एकेडमी बहादराबाद मे किया गया। विज्ञान संगोष्ठी का मुख्य विषय - कृत्रिम बुद्विमत्ता : संभाव्यता और सरोकार था,जिसमे कक्षा 8 से कक्षा 10 तक के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 42 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में शिवडेल स्कूल जगजीतपुर हरिद्वार के कक्षा 10 के विद्यार्थी अर्णव नेगी ने शिक्षिका श्रीमती लक्ष्मी नेगी के मार्गदर्शन मे विज्ञान संगोष्ठी के तीन स्तरों पर अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया l अर्णव नेगी की इस सफलता पर शिवडेल स्कूल के चेयरमैन स्वामी शरदपुरी जी एवं प्राचार्य श्री अरविन्द बंसल, कॉर्डिनटर श्री विपिन मलिक तथा सभी शिक्षकों ने शुभकामनाए दी एवं छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की।