जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
विजय कुमार बंसल
हरिद्वार। 9 मई, 2025 को जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक आहूत की गई।
बैठक में जल जीवन मिशन की विस्तृत समीक्षा के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा जनपद में कार्यरत तीनों कार्यादायी संस्थाओं के शाखा अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि जल जीवन मिशन के प्रस्तावित पेयजल योजनाओं का 03 माह की भीतर पूर्ण कराया जाए योजनाओं को पूर्ण कराने के साथ पेयजल योजनाओं से लाभान्वित होने वाले राजस्व ग्रामों में पेयजल योजना का कार्य पूर्ण होते ही तत्काल हर घर जल की कार्यवाही की जाए।
जिलाधिकारी द्वारा पी0एम0 गति शक्ति पोर्टल पर जल जीवन मिशन के अन्तर्गत बिछायी गयी पाईप लाईन की के0एम0एल0 फाईल योजनावार अपलोड करने का कार्य एक माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अतिरिक्त जिन राजस्व ग्रामों में हर घर जल प्रमाणीकरण हो चुका है उन सभी ग्राम हर घर जल सत्यापन का कार्य 15 दिवस के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, अधीक्षण अभियन्ता, उत्तराखण्ड जल संस्थानयशबीर मल्ल, अधिशासी अभियन्ता, उत्तराखण्ड जल संस्थान विपिन कुमार, अधिशासी अभियन्ता, पेयजल राजेश गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता, पी0आई0यू0 (अमृत) सी0पी0एस0 गंगवार, अधिशासी अभियन्ता, यां़ित्रकी शाखा चारू अग्रवाल सहित उत्तराखण्ड पेयजल निगम कर्मचारी उपस्थित थे।