जिलाधिकारी ने भगवानपुर में विभिन्न संस्थानो का किया निरीक्षण
विजय कुमार बंसल
भगवानपुर/रूड़की। 9 मई 2025 को जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य भगवानपुर, निर्माणाधीन तहसील, प्रस्थावित उप जिला चिकित्सालय तथा भिन्न गेहूं क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में निरीक्षण के दौरान उपलब्ध सुविधाओं एवं संसाधनों का का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में बेहतर चिकित्सकीय सेवाओं की उपलब्धता व मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश देते हुए अस्पताल में उपलब्ध सुविधा व मरीजों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों, ऑपरेशन थिएटर, नवजात शिशु देखभाल इकाई), प्रसूति वार्ड और आपातकालीन कक्ष का निरीक्षण किया. उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता व अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक भी लिया। उन्होंने सामुदायिक केंद्र पर साफ सफाई को लेकर नाराजगी दिखाई और प्रांगण में पेड़ पौधे को काटने के साथ ही वाटर कूलर के पास फैली गंदगी को साफ कराने तथा चिकित्सालय के बाहर पड़ी पुरानी ईंटों को हटाने तथा निष्प्रोज्य सामग्री व कबाड़ को नीलाम करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार से समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी ज़रूरी दवाइयां हैं, वो औषधि वितरण केंद्र में होनी चाहिए, स्नेक बाइट इंजेक्शन और डॉग बाइट इंजेक्शन की उपलब्धता और रिकॉर्ड चेक किया। उन्होंने प्रांगण में बन रही नई लैब के भवन के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने सभी कार्मिकों को मरीजों के साथ विनम्रता से पेश आने के निर्देश दिये।
इसके बाद जिलाधिकारी ने बहुद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति भगवानपुर और बहुद्देशीय साधन सहकारी समिति गेहूं क्रय केंद्र चौली मंडावर का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान गैहू की तोल हेतु रखे गए कांटे की जांच करते हुए निर्देश दिये कि किसी स्तर पर घटतोली की शिकायत प्राप्त न हो तथा आने वाले किसानों को सभी जानकारियां मुहैया कराई जाये। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने मंडावर-हसनपुर रोड पर उप जिला चिकित्सालय हेतु प्रस्तावित जमीन का स्थलीय निरीक्षण करते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश स्वास्थ्य तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिये।
जिलाधिकारी ने भगवानपुर-इमलीखेड़ा रोड पर बन रहे भगवानपुर के नए तहसील भवन का निरक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कार्यों में तेजी लाकर कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश सम्बन्धित ठैकेदार के लिए दिये। उन्होंने भवन में बनाए गए पूरे फर्श का ढलान पानी डालकर चैक कराने के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिये ताकि फर्श पर जल न रूक सके।
इस दौरान सीएमओ डॉ.आरके सिंह, उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह, चिकित्सा अधीक्षक भगवानपुर डॉ, अभिमन्यु ठाकुर, तहसीलदार दयाराम, डिप्टी आरएमओ प्रमोद सती, मुख्य वैयक्तिक अधिकारी सुदेश कुमार आदि उपस्थित थे।