दधिचि देहदान समिति की प्रेरणा से 15 लोगों ने लिया देहदान का संकल्प
मनन ढींगरा
हरिद्वार। दधिचि देहदान समिति (रजि•) के कार्यों एवं सेवा भाव से हरिद्वार की जनता प्रेरित हो रही है।
समिति के निस्वार्थ सेवा कार्यों ने अनेक लोगों को नेत्रदान, अंगदान और देहदान के संकल्प की प्रेरणा दी है। विगत 3 माह में निम्न सम्मानित व्यक्तियों ने यह महान संकल्प लिया --
1. महाराज कृष्ण रैना जी (डायरेक्टर वरिष्ठ नागरिक संगठन शहजार होम्स) A-20 हरिद्वार ग्रीन्स सिडकुल हरिद्वार
2. जया रैना जी निवासी (A-20 हरिद्वार ग्रीन्स) सिडकुल हरिद्वार
3. अनिल कपूर (Retd.Ex. Director BHEL) निवासी-N-30 शिवालिक नगर हरिद्वार
4. आशा कपूर निवासी N-30 शिवालिक नगर, हरिद्वार
5. योगेश राजे (Retd.BHEL) निवासी T-96 शिवालिक नगर, हरिद्वार
6. अल्पना गुप्ता (अध्यापिका) निवासी T- 96 शिवालिक नगर हरिद्वार
7. शैलजा राजे निवासी T-96 शिवालिक नगर,हरिद्वार
8. प्रदीप गुप्ता (Retd. AGM BHEL) निवासी N- 222 शिवालिक नगर हरिद्वार
9. सुभाष अग्रवाल (Retd. AGM BHEL) निवासी N-223 शिवालिक नगर हरिद्वार
10. कुलभूषण जी बत्रा (Retd.GM BHEL) निवासी N- 89 शिवालिक नगर हरिद्वार
11. अंजना बत्रा (अध्यापिका महिला महाविद्यालय) निवासी N-89 शिवालिक नगर हरिद्वार
12. सुभाष चंद्र हंस (Retd Railway) निवासी मयूर विहार आर्य नगर ज्वालापुर हरिद्वार
13. पुष्प लता हंस (Retd.Prof English) निवासी मयूर विहार आर्य नगर ज्वालापुर हरिद्वार
14. अतुल गर्ग (Retd.GM BHEL) निवासी Q--275 शिवालिक नगर हरिद्वार
15. विशाखा गर्ग (पेंटिंग-विशेषज्ञ) निवासी Q--275 शिवालिक नगर हरिद्वार
समिति का संदेश:
"मृत्यु को जीवन का अंत न बनाएं। उठाएं कदम, करें संकल्प - नेत्रदान, अंगदान और देहदान का चयन करें।"
समिति के अध्यक्ष श्री सुभाष चंद्र चांदना जी ने बताया कि सेवा का यह कार्य समाज में एक नई चेतना जागृत करता है। मृत्यु एक कटु सत्य है, लेकिन अंगदान और देहदान के माध्यम से किसी को जीवन प्रदान किया जा सकता है।
संपर्क करें:
9410326582
9411111675
9410395622
समिति की शुभकामनाएं:
"हम संकल्पित महानुभावों के स्वास्थ्य, प्रसन्नता और दीर्घायु की कामना करते हैं। आपकी सेवा के लिए समिति हर समय तत्पर है।"