हाई अलर्ट के दृष्टिगत लक्सर रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग



जपप्रीत सिंह
हरिद्वार। एसपी जीआरपी के आदेशानुसार भारत–पाकिस्तान के मध्य बढते तनाव के मद्देनजर सतर्कता/सुरक्षा के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन लक्सर पर जीआरपी /आरपीएफ /बीडीएस टीम के अधिकारी / कर्म0गणो के द्वारा एक्सप्लोसिव डॉग के साथ स्टेशन पर आने-जाने वाली ट्रेनो रेल पटरी/प्लेटफार्म पर संदिग्ध वस्तुओ की चैकिंग की गई।
रेलवे स्टेशन पर व ट्रेनो में आने जाने वाले यात्रियों को सतर्कता बरतने हेतु निर्देशित किया गया।
You Might Also Like...
