आल ओवर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने भारत सरकार व भारतीय सेना के लिए वाहन एवं चालक उपलब्ध कराने का दिलाया भरोसा
सबसे तेज़ प्रधान टाइम्स
नसीब कुरैशी
हरिद्वार। आल ओवर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन हरिद्वार उत्तराखंड के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया कि जब जब भारत सरकार एवं भारतीय सेना को किसी भी प्रकार की आपदाओं के समय परिवहन व्यवसाय के वाहनों एवं चालकों की जरूरत पड़ती है तो हम सबसे पहले साथ खड़े होकर अपने राष्ट्र की रक्षा करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
कुछ दिन पूर्व आतंकवादियों द्वारा बेगुनाह लोगों की हत्या जम्मू कश्मीर के पहलगाम में की गई थी जिसका बदला लेने के लिए भारत सरकार एवं भारतीय सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकी संगठनों का खात्मा किया गया है। बहुत सराहनीय कार्य करने के लिए बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं एवं कभी भी किसी भी विपरीत समय में हम उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट परिवहन व्यावसाय सदैव आपके साथ है ।
इस मौके पर ट्रांसपोर्टर कुंवर राव अखलाक प्रदेश अध्यक्ष, शम्सीद अली जिला अध्यक्ष, रिफाकत अली , वरिष्ठ साथी आदेश सैनी सम्राटहरिद्वार ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन से कमल शर्मा सुधीर जोशी,नरेश स्वामी सतेंद्र आदि मौजूद रहे।