महाराणा प्रताप जूनियर हाईस्कूल में ज्ञान दीक्षा संकल्प संस्कार गायत्री महायज्ञ के साथ हुआ संपन्न
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा जनपद हरिद्वार द्वारा 9 मई 2025 को महाराणा प्रताप जूनियर हाईस्कूल, धारीवाला, लक्सर में ज्ञान दीक्षा संकल्प संस्कार गायत्री महायज्ञ द्वारा संपन्न किया गया। विशेष रूप से महाराणा प्रताप जी की जयंती पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा एक रैली निकाली गई, जिसमें गांव के प्रधान जी एवं अन्य गणमान्य नागरिकों सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा जनपद हरिद्वार के सहयोग से जयघोष एवं ज्ञान दीक्षा संकल्प संस्कार की जानकारी दी गई । प्रधानाचार्य श्री कृष्णपाल चौहान एवं श्री संदीप जी सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने गायत्री महायज्ञ में भाग लेते हुए छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद दिया। गायत्री परिवार, हरिद्वार के कार्यकर्ता श्री सी पी सिंह ढाका जी, श्रीमती गीता भटनागर, श्रीमती रजनी गोयल जी एवं श्रीमती आशा अग्रवाल का सहयोग हेतु बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।