माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल ने मदर्स डे के उपलक्ष्य में आयोजित की पूल पार्टी
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। मदर्स डे के विशेष अवसर पर माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल की बालवाटिका टीम (नर्सरी से सीनियर के.जी.) द्वारा मदर्स और बच्चों के लिए एक शानदार दो दिवसीय पूल पार्टी का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया। यह आयोजन 7 और 8 मई 2025, को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित किया गया।
गर्मियों की खुशगवार सुबह में मदर्स और बच्चों ने एक साथ मिलकर मस्तीभरे खेल, ओपन डांस सेशन, और स्वादिष्ट व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया। इस आयोजन ने सभी के बीच प्रेम, अपनापन और खुशियों की एक अनमोल याद छोड़ दी।