ब्रेकिंग न्यूज़
1 . रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने 80 लाख की लागत वाले सड़क पुनर्निर्माण कार्य का किया उद्घाटन 2 . मार्च में उपनल कर्मचारी एक दिवसीय अनशन नई दिल्ली जंतर मंतर पर बैठेंगे 3 . सक्षम सविता प्रकोष्ठ ने कुष्ठ आश्रम में मनाया कुष्ठ पखवाड़ा 4 . शपथ लेते ही सक्रिय हुए राजीव शर्मा,सड़क व नाली निर्माण कार्यों का किया उद्घाटन 5 . निगम चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे विपिन गुप्ता ने साथियों का जताया आभार 6 . सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस 7 . राज्यपाल ने एक बार फिर डॉक्टर सैनी को किया सम्मानित 8 . समाजसेविका योगाचार्य सोनिया अरोड़ा ने निराश्रितों को बांटे गर्म जैकेट 9 . निर्दलीय प्रत्याशी आशा रानी ने किया कार्यालय का उदघाटन 10 . रायवाला पुलिस ने शराब तस्कर को अवैध देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार 11 . चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री के निर्देश पर प्राचार्य ने डायलिसिस यूनिट के लिए डॉ.प्रद्युमन एमडी मेडिसिन की अगुवाई मे बनाई गई नई टीम 12 . देवी-देवताओं को लोग जीव की बलि क्यों चढ़ाते हैं,क्या देवी-देवता जीवों की बलि मांगते हैं--ज्योतिषाचार्य अजय कृष्ण कोठारी 13 . साइबर अपराधों,मानव तस्करी व नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक होने के विषय में किया गया संवाद 14 . भाजपा प्रत्याशी आशा उपाध्याय ने श्रीकोट क्षेत्र में किया भ्रमण 15 . जिलाधिकारी ने देर शाम रूड़की में गरीब व असहाय लोगों को किए कम्बल वितरित 16 . 7 नगर निकायों के 107 वार्डो में बनाये गये 187 मतदान केंद्र 17 . आंगनबाड़ी केंद्र कपणियां में सूर्जन सिंह राणा ने स्वयं के संसाधनों से की पेयजल व्यवस्था 18 . राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के चयनित स्वयं सेवी अनुराग पंवार गणतंत्र दिवस परेड में करेंगे उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व 19 . मलेथा में बीर माधो सिंह भंडारी स्मृति मेले का रंगारंग आगाज 20 . दीपक शर्मा नगर निगम के वार्ड नंबर 11 से मैदान में 21 . कौशल्या के चुनाव मैदान में आने से चुनाव का माहौल हुआ त्रिकोणीय 22 . नगर निकाय की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ,प्रथम दिवस प्रशिक्षण कार्यशाला में पहुंचे 940 कार्मिक 23 . स्थाई रूप से देश में लगे चाइनीज मांझे पर रोक: संजय भाटी 24 . एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने कलियर शरीफ़ जाकर बाहर से आए यात्रियों को किया जागरूक 25 . राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने नशा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत निकाली रैली एवं किया नुक्कड़ नाटक 26 . अग्रवाल प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान बिजनौर ने वृद्ध आश्रम में लगवाए गीजर 27 . अग्रवाल प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान बिजनौर ने वृद्ध आश्रम में लगवाए गीजर 28 . नवनीत परमार को एडवोकेट अरुण भदौरिया ने भेजा कानूनी नोटिस 29 . पहाड़ों पर क्यों स्थित होते हैं मठ मंदिर जानें इससे जुड़े रहस्य-आचार्य अजय कृष्ण कोठारी 30 . जो अपने पास है वही खास है-सुरेश मोहन सेमवाल 31 . हरिद्वार की जनता भ्रमित मांग रही जवाब नगर निगम निकाय चुनाव 2025,, 32 . गुडविल सोसाइटी की बैठक में 'युवा दिवस' पर 9 को विचार गोष्ठी का हुआ निर्णय 33 . हरिद्वार टैक्स बार एसोसिएशन की वर्ष 2025 की कार्यकारिणी का हुआ गठन 34 . अरुण भदोरिया एडवोकेट ने राज्य के मुख्यमंत्री व राज्य चुनाव आयुक्त को भेजा कानूनी नोटिस 35 . अरुण भदोरिया एडवोकेट ने राज्य के मुख्यमंत्री व राज्य चुनाव आयुक्त को भेजा कानूनी नोटिस 36 . नगर निगम हरिद्वार के सफाई कर्मचारी सहित दो चोर, चोरी के माल सहित गिरफ्तार 37 . जिलाधिकारी के आदेश पर नगर मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों को किया निर्देशित 38 . एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार ने किए सन 2024में किए सहराहनीय कार्य 39 . बाबा गरीब दास महाराज की पावन समाधि पर विशाल संत समागम हुआ आयोजित 40 . जिलाधिकारी व एसएसपी ने देर रात्रि गरीब व असहाय लोगों को ठण्ड के प्रकोप से दी राहत 41 . श्री प्राचीन मनोकामना शिव मंदिर में चोरों ने किया हाथ साफ 42 . सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का 7 दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ 43 . व्यापारी नेता सुनील सेठी के पत्र का संज्ञान लेते हुए जानलेवा चाइनीज मांझे पर जिलाधिकारी ने लगाई रोक 44 . मुम्बई में नाबार्ड चेयरमैन से मिले कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत 45 . स्वामी विवेकानंद एकेडमी के संरक्षक विमल कुमार के आशीर्वाद से संपन्न हुआ दिव्य-यज्ञ 46 . उदय भारत सिविल सोसाइटी ने ईमैक की मस्ती की पाठशाला के बच्चों के साथ मनाया नववर्ष 47 . भारतीय जनता पार्टी से श्रीनगर नगर निगम मेयर सीट की प्रत्याशी ने मां धारी देवी के दर्शन कर प्रचार-प्रसार किया शुरू 48 . 38 वें राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर मौली और मशाल के जनपद में पधारने पर समुचित व्यवस्थाएं करें: डीएम 49 . नागेन्द्र इंटर कॉलेज बजीरा में शीतकालीन अवकाश के दौरान उपचारात्मक शिक्षण शुरू 50 . नागेन्द्र इंटर कॉलेज बजीरा में शीतकालीन अवकाश के दौरान उपचारात्मक शिक्षण शुरू

भारतीय ब्राह्मण समाज रुड़की का हुआ भव्य समारोह आयोजित

भारतीय ब्राह्मण समाज रुड़की का हुआ भव्य समारोह आयोजित

भारतीय ब्राह्मण समाज रुड़की का हुआ भव्य समारोह आयोजित 


कठोर परिश्रम का कोई विकल्प नहीं : मदन कौशिक

सबसे तेज प्रधान टाइम्स 

रुड़की।प्रतियोगिता के चुनौतीपूर्ण युग में कठोर परिश्रम के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। भारतीय ब्राह्मण समाज रुड़की ने प्रतिभाओं और बुजुर्ग नागरिकों का सम्मान कर अपनी दूरदर्शिता का परिचय दिया है। ये विचार  पूर्व मंत्री उत्तराखंड सरकार एवम् भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने जम्मू से ऑनलाइन सम्बोधन में भारतीय ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित समारोह में व्यक्त किये।

   उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष किए जाने वाला यह अलंकरण समारोह सराहनीय है। इस कार्यक्रम से युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलता है और अन्य बच्चे भी प्रेरणा प्राप्त करते हैं। 

          समारोह में शिक्षाविद् डॉ० योगेंद्र नाथ शर्मा अरुण की अध्यक्षता एवम् पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न कार्यक्रम में 227 छात्र छात्राओं एवम् प्रतिभाओं तथा 163 वरिष्ठ जनों को सम्मानित किया गया। संचालन पूर्व महामंत्री अरुण शर्मा एवम् कार्यक्रम संयोजक सुधांशु वत्स ने संयुक्त रूप से किया।

      समारोह के अध्यक्ष प्रख्यात शिक्षाविद् एवम साहित्यकार डॉ० योगेन्द्र नाथ शर्मा अरुण ने कहा कि सम्मानित होने वाली युवा प्रतिभाएं समाज का स्वर्णिम भविष्य है। डॉ० अरुण ने कहा कि आज के युग में लक्ष्य प्राप्ति का मार्ग सरल नहीं है, इसलिए पूरे मनोयोग एवम समर्पित भाव से लक्ष्य संधान के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।

              अति विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार एवम् कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री डॉ० संजय पालीवाल ने बड़ी संख्या में उपस्थित ब्राह्मण बंधुओं से कहा कि समाज के मंदिर में आने से पहले राजनीति का चोला बाहर उतार देना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक सक्रियता भिन्न है, लेकिन अपने समाज की एकता प्रथम वरीयता पर होनी चाहिए।

           समारोह को संबोधित करते हुए भारतीय ब्राह्मण समाज रुड़की के अध्यक्ष सतीश कुमार शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण गौरव और संस्कृति की रक्षा परम आवश्यक है। उन्होंने नगर में शैक्षिक शुचिता को बनाए रखने का संकल्प दोहराया ।

    भारतीय ब्राह्मण समाज रुड़की की महिला विंग की प्रभारी दीपा कौशिक ने कहा कि ब्राह्मण संस्कारों को अक्षुण्ण रखने में मातृ शक्ति तत्पर हैं। हमारे पर्वों को विधि विधान से मनाने से लेकर उच्चतम सफलताएं प्राप्त करने में आज समाज की महिलाएं कहीं भी पीछे नहीं हैं।

      भारतीय ब्राह्मण समाज के संरक्षक डॉ.अनिल शर्मा ने समारोह को ब्राह्मण समाज की एक बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि अपनी एक सुशिक्षित समाज ही मानवता की सच्ची सेवा कर सकता है।

            विशिष्ट अतिथियों पूर्व चेयरमैन नगर परिषद रुड़की दिनेश कौशिक, बाबूराम डिग्री  कॉलेज के निदेशक जलज गौड़, उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संरक्षक डॉ० अनिल शर्मा, बिशंबर सहाय इंस्टिट्यूट के चेयरमैन सौरभ भूषण शर्मा, जीवन ज्योति पब्लिक इंटर कॉलेज मेहवड के प्रबंधक अंकित शर्मा, प्रधानाचार्य परिषद के जिला मंत्री डॉ० दीपक शर्मा, प्रख्यात ज्योतिषी आचार्य पंडित रमेश सेमवाल, जनपदीय ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष ऋषिपाल शर्मा, भारतीय ब्रह्म सभा के अध्यक्ष अरविन्द शर्मा, विनोद मिश्रा, संरक्षक विनोद शर्मा, रत्नाकर शर्मा, दयानंद शर्मा, राजकुमार शर्मा, पवन शर्मा, उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा एडवोकेट, राजकुमार दुःखी, हेमंत शर्मा, अशोक आर्य, बिट्टू शर्मा, अविनाश शर्मा, शगुन शर्मा, अशोक आर्य, संदीप शर्मा,  नाठीराम शर्मा, अखिलेश शर्मा, महामंत्री अरुण कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष अमरीश शर्मा, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौरव कौशिक, भाजपा जिला महामंत्री अरविंद गौतम, महिला शाखा की अध्यक्ष दीपा कौशिक, युवा शाखा के अध्यक्ष विनय शर्मा, पुरोहित समाज के अध्यक्ष पंडित राजकुमार कौशिक, पंडित रोहित शर्मा एवम् पंडित सचिन शर्मा ने भी अलंकृत प्रतिभाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।

           अध्यक्ष सतीश कुमार शर्मा ने अत्यंत सफल कार्यक्रम के लिए संयोजक सुधांशु वत्स और पूरे संयोजक मण्डल को बधाई देते हुए भारी संख्या में आए हुए प्रतिभाशाली बालक, बालिकाओं और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

            इस अवसर पर शिवराज शर्मा, के० पी० शर्मा एडवोकेट, नरेश कपिल एडवोकेट, श्रद्धा शर्मा, पुष्पा शर्मा,  डॉ० सुदेश शर्मा, अनीता शर्मा, नीलम शर्मा, कृष्णा शर्मा, ममता शर्मा, शोभित गौतम, मनमोहन शर्मा, इंजी० संदीप कौशिक, अनूप शर्मा, सुधांशु शर्मा एडवोकेट, डॉ० सुदेश शर्मा, सचिन प्रधान मुंडियाकी, प्रवीण शर्मा, रामानन्द शर्मा, बिजेंद्र गौड़, राजेंद्र कौशिक, घनश्याम शर्मा, गौरव रत्न शर्मा, सुजल कौशिक, धर्मबीर शर्मा फौजी, रामकुमार शर्मा, गौरव वत्स, सतीश कौशल, प्रदीप भार्गव, दिव्यांशु वशिष्ठ, नितिन गौतम, अभिनव शर्मा, आदित्य शर्मा गोनू, लक्ष्य शांडिल्य, उज्ज्वल पंडित, राजीव शर्मा आचार्य, वंश शर्मा, राजीव शर्मा प्रेमकुंज, जितेंद्र कुमार, निरंकार शर्मा, संजय शर्मा, अभिनव वत्स, अनुज शर्मा आदि अनेक द्विज बंधु एवम् बहने उपस्थित रहे।सम्मानित होने वालों  में पी० सी० एस० में चयनित आशीष शर्मा, अपूर्व देवल एवम् लव शर्मा,  चार्टर्ड एकाउंटेंट अंशिका कौशिक, पी - एच० डी० में सुगंध शर्मा, साहित्यिक क्षेत्र में प्रोफेसर सम्राट शर्मा आदि प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कक्षा 10 एवम् 12 में आंशी कौशिक, भव्या कौशिक, संस्कृति शर्मा, दिव्या शर्मा, आशुतोष मिश्रा, अदिति, पीहू जोशी, कनिका शर्मा, सृष्टि शर्मा, अंश शर्मा, शौर्य भारद्वाज, अनन्या भारद्वाज, देवांशी वत्स, सुमित थुआल, अन्नत कौशिक, अविका शर्मा आदि 227 युवा प्रतिभाओं को प्रमाण पत्र और शील्ड देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।



You Might Also Like...
× उत्तरी हरिद्धार
मध्य हरिद्धार
ज्वालापुर
कनखल
बी एच ई एल
बहादराबाद
शिवालिक नगर
उत्तराखंड न्यूज़
हरिद्धार स्पेशल
देहरादून
ऋषिकेश
कोटद्वार
टिहरी
रुड़की
मसूरी