पुत्र ने कराया पिता का नेत्रदान
पुत्र ने कराया पिता का नेत्रदान
**'मृत देह कुछ नहीं खोती, नेत्रदान से किसी को मिलती है ज्योति
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार।आदर्श ग्राम, देहरादून मार्ग निवासी मनप्रीत सिंह ने अपने पिता इंद्रजीत सिंह के मरणोपरांत नेत्रदान कराकर दो लोगों के जीवन में उजाला लाने का सराहनीय कार्य किया है। मुक्तिधाम सेवा समिति के सेवादार और नेत्रदान कार्यकर्ता अनिल कक्कड़ के अनुसार, गत रविवार को वह अपने मित्र इंद्रपाल सिंह के भाई इंदर सिंह के निधन पर शोक प्रकट करने उनके निवास पर पहुंचे। वहां उन्होंने मृतक के पुत्र मनप्रीत और पत्नी श्रीमती अमरजीत कौर से नेत्रदान के लिए आग्रह किया, और स्वीकृति मिलते ही ऋषिकेश आई बैंक एम्स हॉस्पिटल की नेत्रदान टीम को सूचित किया गया।
टीम तुरंत उनके निवास पर पहुंची और दोनों कॉर्निया सुरक्षित रूप से प्राप्त कर लिए। टीम के अनुसार, दोनों कॉर्निया स्वस्थ हैं, जिन्हें आवश्यक जांचों के बाद दो नेत्रहीनों की आंखों में प्रत्यारोपित किया जाएगा। नेत्रदान महादान हरिद्वार-ऋषिकेश प्रभारी और लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के चार्टर अध्यक्ष गोपाल नारंग के अनुसार, यह मिशन का 359वां सफल प्रयास है, और यह अभियान निरंतर चलता रहेगा।