बी डी इंटर कॉलेज में हुआ पोस्टर तथा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन
बी डी इंटर कॉलेज में हुआ पोस्टर तथा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
राजीव चंदन
भगवानपुर।बी डी इंटर कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत पोस्टर तथा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने कहा कि स्वच्छता में ही ईश्वर निवास करता है l स्वच्छ इंसान ही स्वस्थ समाज का निर्माण करता है तथा स्वस्थ समाज ही विकसित राष्ट्र का निर्माण करता है l गर्ग ने कहा कि गंदगी की मार सबसे ज्यादा गरीब वर्ग ही झेलता है उसकी कमाई का अधिकांश हिस्सा गंदगी से होने वाली बीमारियों में खर्च होता है lस्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विद्यालय में निबंध, स्लोगन तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया lनिबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-- मधु सक्सेना(कक्षा 9)द्वितीय स्थान-- राधिका (कक्षा 10)तृतीय स्थान-- राधिका रानी(कक्षा 9)स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-- अलीशान( कक्षा 8 )द्वितीय स्थान--आयशा मलिक(कक्षा 7) तृतीय स्थान-- शुभम लखेरा(कक्षा 6)पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-- कु मधु (कक्षा 12)द्वितीय स्थान-- कु अजरा गोरे(कक्षा 11)तृतीय स्थान-- कु काफिया(कक्षा 12) ने प्राप्त किया।प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका नेत्रपाल,कु तनु, निखिल अग्रवाल श्रीमती संगीता गुप्ता श्री जुल्फिकार, श्रीमती निधि ने निभाई l इस अवसर पर संजय पाल,श्रीमती अनुदीप, श्रीमती पारुल शर्मा,श्रीमती पारुल सैनी,श्रीमती रितु वर्मा,श्रीमती अर्चना पाल, रजत बहुखंडी,डॉ विजय त्यागी, श्री सुधीर सैनी, सैयद त्यागी, हर्षित, बृजमोहन, अशोक, रोहित तथा वसीम आदि उपस्थित रहे l