प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत एसबीआई बडियार द्वारा 2 लाख रुपये का दावा निपटान
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत एसबीआई बडियार द्वारा 2 लाख रुपये का दावा निपटान
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
अर्जुन सिंह राणा "पहाङी"
बडियार गढ/टिहरी गढ़वाल। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के अंतर्गत एसबीआई बडियार शाखा द्वारा स्व. गणेश सिंह की पत्नी धनेश्वरी देवी को 2 लाख रुपये का बीमा दावा प्रदान किया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक राजेश शाह ने धनेश्वरी देवी को चेक सौंपा। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक महत्वाकांक्षी सरकारी योजना है, जिसका उद्देश्य 18 से 50 वर्ष के आयु वर्ग के नागरिकों को न्यूनतम प्रीमियम पर जीवन बीमा सुरक्षा प्रदान करना है। इस योजना के तहत किसी दुर्घटना या अन्य कारणों से बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर उनके नामांकित व्यक्ति को 2 लाख रुपये की राशि दी जाती है। शाखा प्रबंधक राजेश शाह ने इस अवसर पर बताया कि एसबीआई हमेशा से अपने ग्राहकों की भलाई के लिए तत्पर रहा है और इस प्रकार की योजनाओं के माध्यम से कठिन समय में मदद करना बैंक की प्राथमिकता है। उन्होंने सभी लोगों से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से जुड़ने का आह्वान भी किया। धनेश्वरी देवी ने इस सहायता के लिए एसबीआई का आभार प्रकट किया और कहा कि इस कठिन समय में यह राशि उनके लिए बहुत सहायक सिद्ध होगी।