डिवाइन लाइट स्कूल के विशेष शिविर में गंगा घाट पर चलाया गया स्वच्छता अभियान
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। डिवाइन लाइट स्कूल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विशेष शिविर के छठे दिन पर स्पर्श गंगा अभियान के तहत शीतला घाट पर जाकर घाट को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने का प्रयास किया। तथा जन-जन को गंगा की स्वच्छता के लिए प्रेरित किया।
बौद्धिक सत्र के दौरान विद्यालय के निदेशक श्री लक्ष्मी कांत सैनी जी, आदर्श बाल सदन के प्रधानाचार्य जी श्री धर्मेंद्र चौहान जी,गुरुकुल विश्वविद्यालय से आचार्य मनु देव जी, डॉ सत्यदेव जी डॉ .एच. के.जी और डॉक्टर उज्जल जी ने स्वयंसेवियों का मार्गदर्शन करके उन्हें जीवन जीने के लिए प्रेरणा दी। आचार्य मनु देव जीने सभी स्वयंसेवियों को जीवन जीने की कला के बारे में बताया। उन्होंने साथ ही साथ सभी बच्चों को कर्म करने की महता के बारे में संदेश दिया कि कर्म जीवन में कितना महत्वपूर्ण है। डाॅ .एच.के.जीने कहा कि जीवन को आत्मा के स्तर पर चिंतन करके जीना चाहिए जिससे आसपास समाज का भी कल्याण होता है और व्यक्ति में प्रेम भाव व करुणा का भाव आता है। विद्यालय के निदेशक श्री लक्ष्मीकांत सैनी जी ने स्वयंसेवियों को अनुशासन सम्मान और नैतिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।आदर्श बल सदन के प्रधानाचार्य जी ने स्वयंसेवियों को हर परिस्थिति में काम करने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम अधिकारी इंद्रदेई बिष्ट ने गंगा स्वच्छता के लिए बच्चों का मार्गदर्शन किया तथा गंगा की स्वच्छता के बारे में कहा है कि नदियां नहीं होगी तो उर्वरा शक्ति धरती की छीण हो जाएगी ।गंगा हमारी पहचान है, हमारी आस्था है, हमारी संस्कृति है। सहायक अध्यापक गोपाल दत्त, मीनाक्षी मोघा ने भी अपना पूर्ण सहयोग दिया।