वार्ड पार्षद प्रत्याशी सूरज नेगी ने कमलेश्वर बगवान के मतदाताओं से मांगा समर्थन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। नगर निगम श्रीनगर के तहत वार्ड नंबर 26 कमलेश्वर बगवान से कांग्रेस पार्टी से पार्षद प्रत्याशी सूरज नेगी ने घर घर जाकर मतदाताओं से मत एवं समर्थन मांगा है। सूरज नेगी ने मतदाताओं से जनसंपर्क कर कहा है कि उनकी प्राथमिकता कमलेश्वर बगवान मौहल्ले में सफाई व्यवस्था के साथ ही कमलेश्वर ओर तिवाड़ी मौहल्ला को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्ग को आपस में जोड़ना,सीवर लाइन से छूटे परिवारों को सीवर कनेक्शन से जोड़ना,सभी जीर्ण-शीर्ण सम्पर्क मार्गों का मरम्मत कार्य करना,सभी रास्तों पर स्ट्रीट लाइटें लगाकर मौहल्ले की सभी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा है कि मौहल्ले में बारात घर का निर्माण सहित सभी कीर्तन मण्डलियों का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें उचित मंच प्रदान करना उनकी प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव परिणाम जो रहे वह जनहित के मुद्दों को हर मंचों पर उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि कमलेश्वर मौहल्ला में सिद्धपीठ भगवान कमलेश्वर मन्दिर स्थित होने के कारण यहां देश ही नहीं विदेशों से भी दम्पति संतान की प्राप्ति हेतु खड़े दिये के लिए हर वर्ष आते हैं और मेरी कोशिश होगी कि मैं संतान प्राप्ति हेतु यहां आने वाले दम्पतियों के लिए अलकनंदा नदी में स्नान करने के लिए बेहतरीन पक्के रास्ते का निर्माण करवाऊंगा। सूरज नेगी ने वार्ड के सभी मतदाताओं से जनसंपर्क कर अपने पक्ष में समर्थन मांगा है। इस दौरान उन्होंने साथ कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह नेगी,पूर्व छात्र संघ महासचिव आंचल राणा,मीडिया प्रभारी लाल सिंह नेगी आदि मौजूद थे।