सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर की एनएसएस इकाई का विशेष शिविर संपन्न
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। 8 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना की सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार की इकाई के विशेष शिविर के अंतिम दिन समापन सत्र पर डॉ प्रतीक अग्रवाल सीनियर प्रोफेसर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार, श्री विश्वास शर्मा जी सेवाकुंज, श्री अजय सिंह प्रभारी प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार, श्री अमरीश कुमार कार्यक्रम अधिकारी, श्री राजेंद्र कंडारी जी उपस्थित रहे. इस अवसर पर डॉ. प्रतीक अग्रवाल ने स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व के विषय में बताया और राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों को अपने जीवन में व्यावहारिक रूप से अपने का संकल्प दिलाया. उप प्रधानाचार्य श्री अजय सिंह ने भी स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं से शिविर में प्राप्त की गई जानकारी और कार्यों को अपने दैनिक जीवन में किस प्रकार प्रयोग करें और उनका कैसे लाभ लें इसके विषय में स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं से चर्चा की. स्वयंसेवी बहनों ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. विशेष शिविर में 7 दिनों तक होने वाली गतिविधियों की जानकारी स्वयंसेवी सुमित भट्ट द्वारा प्रस्तुत की गई. कैंप कमांडर जय मजूमदार और अंशिका सक्सेना ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवी सुहानी कोरी ने किया।