कृष्णा नगर गुरुद्वारे में हर्षोल्लास से मनाया गया गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
तेग सिंह नारंग
हरिद्वार। कृष्णा नगर गुरुद्वारा की संगत द्वारा रामलीला ग्राउंड में धन धन श्री गुरु गोविंद सिंह साहब जी का प्रकाश पूरब बड़े ही हर्ष और उल्लास से मनाया गया जिसमें श्री जाप साहिब के पाठ सहज पाठ का भोग शब्द कीर्तन श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ और चौपाई साहिब के पाठ हुए बच्चों के द्वारा भी शब्द कीर्तन किया गया बच्चों में कवल तनेजा, अर्पिता तनेजा ,भूवि, अर्चना सिमर आदि देश शब्द कीर्तन किया और संगत को निहाल किया स्त्रियों द्वारा भी कीर्तन किया गया सभी ने बढ़ चढ़कर सेवा की श्री कमलजीत सिंह ,अमरजीत सिंह ,कपिल तनेजा, राजेंद्र कौर, शालू, सुमन आदि ने सेवा में सहयोग दिया। श्रीमती कंचन तनेजा ने बताया की श्री गुरु गोविंद सिंह जी हमारे मार्गदर्शक हैं वह ऐसे गुरु हैं जिन्होंने धर्म की खातिर अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया। उन्होंने ही धन-धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को गुरु की उपाधि दी। आज हमें उन्हें के उपदेशों पर चलने की आवश्यकता है बच्चों को भी ऐसे संस्कार दें ताकि वह उनके उपदेशों का पालन कर सके। कार्यक्रम के बीच में माननीय श्री मदन कौशिक जी और मेयर प्रत्याशी श्रीमती किरण जैसल जी ने भी आकर मत्था टेका और गुरु साहिब का आशीर्वाद लिया।